/mayapuri/media/post_banners/1a14bb7fa1e7a22ee93f380e0f3e355bbf24370f7b5c762a8d6fee1adf0fe75f.jpg)
साउथ इंडस्ट्री का जाना–माना खुबसूरत चेहरा तान्या होप अपने अभिनय से तमिल, तेलुगू और कन्नड़ सिनेमा में अपना जलवा बिखेरने के बाद अब हिंदी डेब्यू के लिए तैयार है. तान्या बॉलीवुड एक्टरAayush Sharma की फिल्म 'ASO4' में आइटम डांस नंबर करती नज़र आएंगी जिसको लेकर अभिनेत्री बेहद उत्साहित हैं. बता दें, मेकर्स ने इस फिल्म से पहला टीज़र रिलीज कर दिया है जिसमें Aayush Sharma एक्शन अवतार में दिखाई दे रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/639b0810085bb148c21cee031d074364a94bae603db9975f11747ac0e18671bf.jpg)
Aayush Sharma के साथ अपने बॉलीवुड डेब्यू पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री ने कहा, इस फिल्म के साथ जुड़ने पर मुझे बेहद ख़ुशी महसूस हो रही है. जिस गाने पर हमने डांस किया वह काफी धमाकेदार गाना है और मैं दर्शकों द्वारा इसे सुनने का और इंतजार नहीं कर पा रहीं हूँ. महान जानी मास्टर ने इस ट्रैक को कोरियोग्राफ किया है. हम सभी को इसकी शूटिंग और इसे परफॉर्म करने में बहुत मजा आया. इसमें कोई संदेह नहीं की यह गाना शादियों के सीजन में एक जबरदस्त ट्रैक होगा. बॉलीवुड में साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदना, तापसी पन्नू, तमन्ना भाटिया, पूजा हेगड़े, काजल अग्रवाल जैसी तमाम अभिनेत्री का बोलबाला हैं और अब इन टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में तान्या होप भी अपना नाम दर्ज करना चाहती हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/fa85fbea870744c2ab20e73f301c0ef433b4e6bf71f462b0beb0628745c7cfe3.jpg)
बॉलीवुड की फिल्मों में साउथ रीमेक कल्चर पर तान्या ने कहा, "विभिन्न भाषाओं में भी कुछ शानदार कहानियां बनाई जा रही हैं और वह बड़े दर्शकों तक पहुंच रही हैं. मैंने भी एक बॉलीवुड फिल्म का तमिल में रीमेक भी किया है. वह 'विक्की डोनर' की रीमेक थी, जिसका नाम 'धरला प्रभु' था. फिल्म में मैंने यामी गौतम वाली भूमिका निभाई थी. इसलिए, मैं व्यक्तिगत रूप से मानती हूं कि अगर फिल्म अच्छी है, तो उसका रीमेक क्यों नहीं बनाया जाए."
/mayapuri/media/post_attachments/229d1eefcf58cba4f949f3d936df84e6fde84ff5ae38e0c4dcdb3712c9dfca00.jpg)
वही फिल्म 'ASO4' के टीजर की बात करें तो उसकी शुरुआत Aayush Sharma के साथ होती है, जो गिटार बजा रहे हैं. इसके बाद स्पेशल कमांडो के जैसे कुछ लोगों की एंट्री होती है और वो किसी की तलाश करते हुए नजर आते हैं. आयुष को घेरकर सब उनसे उनकी पहचान पूछते हैं कि अभिनेता कहते हैं, पहचान की ही तो दिक्कत है और फिर गन छीनकर जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देते हैं.
-RAKESH DAVE
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)