/mayapuri/media/post_banners/f3beea43f23ce1d245ab109fc15f3b1b76251f0454ee1bdd7de8a04921a5391c.jpg)
'कॉफी विद करण 6' में शुरू हो चूका है बॉलीवुड स्टार्स के सीक्रेट्स खुलने का सिलसिला जी हां, इस शो में सितारे ऐसी-ऐसी बातें कुबूल कर जाते हैं, जिसके बारे में शायद किसी ने सोचा भी न हो। ऐसा ही कुछ हुआ है करण के चैट शो के उस एपिसोड में जिसमें सैफ अली खान अपनी बेटी सारा अली खान के साथ पहुंचे। हालांकि, यह एपिसोड आप 18 नवंबर को देख सकेंगे।
करण जौहर के इस शो के अगले मेहमान हैं सैफ और सारा। इस शो में उनकी मजेदार बॉन्डिंग नजर आ रही है। जहां सारा ने इस शो में बॉयफ्रेंड और अपनी शादी को लेकर बातें कही तो सैफ ने भी अपनी बेडरूम सीक्रेट शेयर कर डाला। हुआ यूं कि करण जौहर करीना के बारे में बातें करते हुए कहते हैं कि आपकी वाइफ का जिम लुक काफी पॉप्युलर है, इसपर सैफ कहते हैं कि...और मैं बेडरूम में डिपार्चर से पहले उनका क्लोज़अप लुक देखता हूं।' अपने पिता के मुंह से उनकी सेक्स लाइफ से ये बातें सुनकर सारा शर्मा जाती हैं और अपने कानों पर हाथ रख लेती हैं। वैसे पिता और पुत्री में कितनी अच्छी बोन्डिंग है यह शो पर दिख रहा है