"Tu Jhoothi Main Makkaar" की प्रेस वार्ता में Ranbir Kapoor ने ना झूठ कहा ना मक्कारी करी!

author-image
By Sharad Rai
New Update
"Tu Jhoothi Main Makkaar" की प्रेस वार्ता में Ranbir Kapoor ने ना झूठ कहा ना मक्कारी करी!

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की नई फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' पूरे देश के थियेटरों में रिलीज के लिए नॉक के मोड़ पर है. जाहिर है फिल्म के हीरो रणबीर सिंह सुर्खियों में हैं. अपनी फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रही 'तू झूठी मैं मक्कार' (TJMM) की टीम, अपनी आने वाली फिल्म TJMM के प्रमोशन के लिए पूरे देश में घूम रही है.

इस प्रचार के दौरान रणबीर कपूर से जब पत्रकार ने पूछा- "क्या अपनी फिल्म रिलीज होने के कारण आप बॉक्स ऑफिस के दबाव में हैं?" 

वे हंसकर जवाब देते हैं- "अभिनेता के रूप में मेरा काम हो गया है... और अब बाकी दर्शकों और निर्देशक, निर्माता पर है."

रणबीर से जब एक पत्रकार ने पूछा- "अभिनेताओं द्वारा फ्लॉप की जिम्मेदारी नहीं लेने के बारे में आपकी क्या राय है?"  

रणबीर ने जवाब दिया- "मुझे लगता है कि अभिनेताओं को फिल्म की सफलता का बहुत श्रेय मिलता है इसलिए यह उचित है कि उन्हें असफलता की हिट बैक भी मिलनी चाहिए. मैं अपनी जिम्मेदारियों को यह कहकर इनकार नहीं कर सकता. मैंने मेरे चरित्र के साथ न्याय किया है और बाकी के लिए मैं कम से कम जिम्मेदार हूं. मैं फिल्मों में काम करने वाले व्यक्ति के रूप में भी मानता हूँ कि बात फिल्मों की है- फिल्म अच्छी तो सब अच्छा और फिल्म बुरी होती है तो सबका बुरा होता है."

एक विराम के बाद उन्होंने कहा, "लेकिन हाँ, अपने करियर में, जब मैं 'बॉम्बे वेलवेट' पर काम कर रहा था, तो मैंने सोचा कि यह मेरा सबसे अच्छा प्रदर्शन है, और मैं इतना अच्छा अभिनय कर रहा हूं, यह शानदार है, लेकिन फिल्म काम नहीं कर पाई तो प्रदर्शन भी अलग नहीं कहा गया. आप अपने काम को लेकर, अपनी फिल्म के साथ अच्छे हैं , एक्टर्स में ये समझ हो तो उनका अहंकार कम हो जाएगा." 

विषय बदलने के लिए जब उनसे एक पत्रकार ने वार्ता के दौरान पूछा- "आपका बच्ची कैसी है?"

रणबीर मुस्कुराकर बोले- "बहुत अच्छी. शहर से बाहर होता हूँ तो बहुत मिस करता हूँ. मैं एक परवाह करने वाला पिता हूं. प्यार से थपकी देने की और उसको सहलाने की आदत हो गयी है. घर मे होता हूं तो चुपके से डाईपर बदल देता हूं."

Latest Stories