/mayapuri/media/post_banners/24d20a5ada4608c485360542445fc9a5dcd7d6866ef40ea374e58571b6133c3a.jpg)
जल्द वरुण शर्मा और राजकुमार आने वाली फिल्म रूह-अफजा नजर आयेंगे हैं। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी। दिनेश विजान व मृगदीप सिंह लांबा मिलकर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। राजकुमार के साथ फिल्म रूह-अफजा में काम करने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं।
/mayapuri/media/post_attachments/77410b9de9e77da97732018ba8d3995ab884f916bb4db60bf3575f95a0c9fbc6.jpg)
फिल्म को देखने के दौरान हंसने के साथ-साथ आपको रोमांच भी मिलेगा। वरुण ने आगे कहा, राजकुमार राव एक असाधारण अभिनेता हैं। जिन किरदारों को वे निभाते हैं उन्हें देखना मैं पसंद करता हूं। उनके साथ काम करने का मुझे इंतजार है। इसमें बहुत मजा आने वाला है और पर्दे पर जब हम दोनों साथ नजर आएंगे तो यह काफी गजब रहेगा। फिल्म में जाह्न्वी कपूर भी हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/69722c295f9cf5945e8b0cd82de853889fd96be49fb489164d7a1f0ea33b1062.jpg)
फिल्म की शूटिंग जून से शुरू होगी और साल 2020 में 20 मार्च को यह रिलीज होगी। आपको बता दें की वरुण इससे पहले डॉली की डोली में राजकुमार राव के साथ काम कर चुके हैं। फिल्म रूह-अफजा के बाद वरुण शर्मा फिल्म छिछोरे और अजुन पटियाला में नजर आयेंगे वही राजकुमार राव फिल्म मेड इन चाइना में नजर आयेंगे
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)