Advertisment

नोएडा के फिल्म सिटी स्थित टी सीरीज ग्रुप पर इनकम टैक्स की छापेमारी

author-image
By Sangya Singh
New Update
नोएडा के फिल्म सिटी स्थित टी सीरीज ग्रुप पर इनकम टैक्स की छापेमारी

टी-सीरीज ग्रुप के नोएडा फिल्म सिटी स्थित परिसर पर इनकम टैक्स अधिकारियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इसमें टी-सीरीज का ऑफिस भी शामिल है। इससे पहले, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मीडिया कंपनी क्विंट के मालिक राघव बहल के घर और दफ्तर पर रेड मारी थी।

Advertisment

इनकम टैक्स चोरी के मामले में आईटी डिपार्टमेंट ने गुरुवार सुबह राघव बहल के नोएडा स्थित घर पर छापा मारा था। घर के अलावा क्विंट के उनके ऑफिस पर भी छापा पड़ा था।

आईटी डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया था कि एक टीम ने गुरुवार सुबह (11-अक्टूबर) नोएडा स्थित बहल के आवास पर छापा मारा था। जिस मामले की जांच की जा रही है, उससे संबंधित दस्तावेज और अन्य सबूतों की तलाश के लिए ये कार्रवाई की गई थी।

वहीं इस मामले में राघव बहल ने अपनी तरफ से सफाई देते हुए कहा था कि यह गिल्ड के साथ साझा करने के लिए बड़ी चिंता का विषय है। गुरुवार सुबह मैं मुंबई में था जब कई इनकम टैक्स अधिकारी मेरे घर और क्विंट के ऑफिस में सर्वे के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कहा, कि हम पूरी तरह से टैक्स की भरपाई करते हैं और इनकम टैक्स अधिकारियों को सभी फाइनेनशियल दस्तावेज दिखाए जाएंगे।

Advertisment
Latest Stories