Advertisment

Independence Day 2025: देशभक्ति की मिसाल पेश करती हैं ये फिल्में

Independence Day 2025: आज 15 AUGUST 2025 को पूरा देश अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.सन् 1947 में इसी दिन भारत के निवासियों ने ब्रिटिश शासन से स्‍वतंत्रता प्राप्त की थी...

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Republic Day 2023

Independence Day 2025 Movies: आज 15 AUGUST 2025 को पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.सन् 1947 में इसी दिन भारत के निवासियों ने ब्रिटिश शासन से स्‍वतंत्रता प्राप्त की थी. (OTT content related to Independence Day) यह भारत का राष्ट्रीय त्यौहार है. प्रतिवर्ष इस दिन भारत के प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से देश को सम्बोधित करते हैं. यह दिन हर भारतीय के लिए बेहद खास है. (Independence Day 2025 Movies on OTT) यही वजह है कि लोग इसे अलग-अलग तरह से मनाते हैं. भले ही इन दिनों स्कूल-कॉलेजों और ऑफिस में छुट्टी हो, लेकिन फिर भी इसे लेकर लोगों में एक अलग ही जोश और उत्साह है. वहीं इस छुट्टी को सभी भक्तिभाव से मनाते हैं. लोग इस दिन सिर्फ देशभक्ति से जुड़ी बातें और फिल्में देखना चाहते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए उन फिल्मों की लिस्ट जोकि देशभक्ति (Patriotic Movies) से भरपूर हैं.

नीचे देखिए देशभक्ति फिल्मों की लिस्ट

मदर इंडिया, 1957 

फिल्म 'मदर इंडिया' (Mother India) भारत के बॉलीवुड की पुरानी देशभक्ति फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का निर्देशन महबूब खान ने किया था. यह देशभक्ति पर आधारित ऐसी ही पुरानी देशभक्ति फिल्मों में से एक है. मदर इंडिया 1940 में आई फिल्म औरत का रीमेक है. इस फिल्म की कहानी गरीबी से जूझ रही एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है. मदर इंडिया 1957 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में पुरानी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री नरगिस ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

द लेजेंड ऑफ भगत सिंह, 1982 (The Legend of Bhagat Singh, 1982)

फिल्म 'द लेजेंड ऑफ भगत सिंह' (The Legend of Bhagat Singh)  देश के शहीद क्रांतिकारी भगत सिंह के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में भगत सिंह के जीवन और ब्रिटिश शासन के खिलाफ उनके संघर्ष को बखूबी दिखाया गया है. यह फिल्म 1982 में रिलीज हुई थी. यह अजय देवगन की देशभक्ति फिल्म है क्योंकि इसमें अजय देवगन ने भगत सिंह की भूमिका निभाई थी. यह भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी पर बनी फिल्म है.

गांधी, 1982 (Gandhi, 1982)

फिल्म 'गांधी' (Gandhi) पुरानी देशभक्ति फिल्मों में एक बहुत ही महत्वपूर्ण और महत्वपूर्ण फिल्म है. इस फिल्म में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन को बड़े ही सरल और विनम्र तरीके से पर्दे पर दिखाया गया है. यह फिल्म 1982 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में बेन किंग्सले ने महात्मा गांधी की भूमिका निभाई थी. महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित इस फिल्म ने ऑस्कर जीता था. 

लगान, 2001 (Lagaan, 2001)

आमिर खान की फिल्म 'लगान' (Lagaan) भी भारत की टॉप देशभक्ति फिल्मों में शामिल हो सकती है. यह फिल्म 2001 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अंग्रेजों के हुकूमत के दौर को दिखाया गया था. लगान में आमिर खान के अलावा ग्रेसी सिंह, पॉल ब्लैकथॉर्न ने भी अहम भूमिका निभाई थी. यह फिल्म पूरी तरह से स्पोर्ट्स ड्रामा थी. यह फिल्म एक ऐसे गांव पर आधारित है, जहां के लोगों को ब्रिटिश शासन को किराया देने के लिए मजबूर किया जाता है.

एलओसी कारगिल, 2003 (LoC Kargil, 2003)

फिल्म 'एलओसी कारगिल' (LOC Kargil) देश के अमर शहीदों को समर्पित है. यह फिल्म 1999 के कारगिल युद्ध पर आधारित है. यह फिल्म 2003 में आई थी. इस फिल्म में सजय दत्त, अभिषेक बच्चन, अजय देवगन, सैफाली खान के अलावा कई बड़े कलाकारों ने काम किया था. यह एक ऐसी फिल्म थी. जिसकी शूटिंग के दौरान असली तोपों और बदमाशों का इस्तेमाल किया गया था.

रंग दे बस्ती, 2006 (Rang De Basti, 2006)

फिल्म 'रंग दे बस्ती' (Rang De Basanti) आधुनिक भारत के उन युवाओं के बारे में बात करती है. इस फिल्म में ऐसे युवाओं को दिखाया गया है जिनकी जिंदगी भगत सिंह के विचारों को जानने के बाद पूरी तरह से बदल जाती है. यह आज की व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार के बारे में भी बात करता है. इस फिल्म में आमिर खान के अलावा सोहा अली खान, कुणाल कपूर, आर माधवन, शरमन जोशी और सिद्धार्थ नारायण जैसे कलाकारों ने काम किया था. रंग दे बसंती 2006 में रिलीज हुई थी जो ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी.

उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक, 2019 (Uri - The Surgical Strike, 2019)

बॉलीवुड की नई देशभक्ति फिल्मों में 'उरी' (Uri The Surgical Strike) सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को आप लेटेस्ट देशभक्ति मूवीज हिंदी भी कह सकते हैं. यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनका बहुत अच्छा चित्रण किया गया है. फिल्म में विक्की कौशल के अलावा परेश रावल और यामी गौतम ने अहम भूमिका निभाई थी.

शेरशाह, 2021 (Sher Shah, 2021)

यदि आप नवीनतम देशभक्ति फिल्में हिंदी देखने की सोच रहे हैं. तो आप फिल्म 'शेरशाह' (Shershaah) को देख सकते हैं. यह फिल्म कारगिल युद्ध में शहीद हुए विक्रम बत्रा के जीवन को दर्शाने का काम करती है. इस फिल्म में विक्रम बत्रा के निजी जीवन से लेकर उनके कारगिल युद्ध में शहीद होने तक की कहानी है. शेरशाह को देशभक्ति फिल्मों बॉलीवुड 2021 में रखा जा सकता है. क्योंकि यह फिल्म 2021 में ही रिलीज हुई थी.

FAQ About Independence Day

भारत में स्वतंत्रता दिवस 2025 कब है? (When is Independence Day 2025 in India?)

भारत 15 अगस्त 2025 को अपना 79वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाएगा, जो ब्रिटिश शासन से आज़ादी के 78 वर्ष पूरे होने का प्रतीक है.

स्वतंत्रता दिवस 2025 समारोह का विषय क्या है? (What is the theme of Independence Day 2025 celebrations?)

2025 का आधिकारिक विषय "विकसित भारत @ 2047: राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम" है, जो भारत के विकास लक्ष्यों पर केंद्रित है.

2025 में लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज कौन फहराएगा? (Who will hoist the national flag at the Red Fort in 2025?)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से तिरंगा फहराएँगे और स्वतंत्रता दिवस का भाषण देंगे.

स्वतंत्रता दिवस 2025 के लिए कौन से विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं? (What special events are planned for Independence Day 2025?)

समारोह में लाल किले पर परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सशस्त्र बलों का मार्च-पास्ट और राज्य स्तरीय ध्वजारोहण समारोह शामिल हैं.

क्या स्वतंत्रता दिवस 2025 पर किसी नई पहल की घोषणा की जाएगी? (Will there be any new initiatives announced on Independence Day 2025?)

हां, सरकार से “डिजिटल इंडिया” और “ग्रीन एनर्जी” मिशन के तहत नई योजनाएं शुरू करने की उम्मीद है.

Read More

Jr NTR Fan Offers Blood Tilak On Poster: जूनियर एनटीआर के दीवाने की खूनी भक्ति, War 2 रिलीज पर पोस्टर पर लगाया अपने खून का तिलक

Rajinikanth Fans Offer Aarti and Milk To His Poster: रजनीकांत के दीवानों ने बारिश को दी मात, कुली के पोस्टर पर दूध चढ़ाकर फैंस ने की पूजा

Shilpa Shirodkar Car Hit By Mumbai Bus: शिल्पा शिरोडकर की कार को बस ने मारी टक्कर, एक्ट्रेस ने पुलिस में दर्ज कराई FIR

Akshay Kumar car SUV seized in Jammu: अक्षय कुमार को जम्मू आना पड़ा महंगा, ट्रैफिक पुलिस ने एक्टर की गाड़ी पर लिया कड़ा एक्शन

Tags : Bollywood Patriotic Movies | Uri: The Surgical Strike | Independence Day | Independence Day 2025 | Independence Day Celebration | Independence Day in bollywood | Independence Day Special | War 2 release on Independence Day 2025 weekend | celebrity on Independence Day | on Independence Day

Advertisment
Latest Stories