India Lockdown trailer: कोविड- 19 के दर्द का ब्यां करती ये दर्दनाक कहानी, नीचे देखें फिल्म का ट्रेलर
| 17-11-2022 2:58 PM 14

India Lockdown trailer: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर मधुर भंडारकर की फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' (India Lockdown) का ट्रेलर आज 17 नवंबर 2022 को रिलीज हो गया है. फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' कोविड-19 के दौरान दुनियाभर में हुए लॉकडाउन से प्रेरित घटनाओं पर आधारित है.
मार्च 2020 में लोगों ने 21 दिन के लॉकडाउन में कटौती की थी, लेकिन उसके बाद करीब 4 महीने के लॉकडाउन ने लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी. कोरोना महामारी के चलते पूरा देश थम सा गया था.
आपको बता दें कि 'इंडिया लॉकडाउन' फिल्म में प्रतीक बब्बर, श्वेता बसु प्रसाद, सई तम्हंकर, अहाना कुमार, प्रकाश बेलावेदी जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। यह फिल्म अगले महीने यानी 2 दिसंबर 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने जा रही है.