कोरोना महामारी के दौरान लोग मुश्किल दौर से गुजरे, उसकी झलक कई वेब सीरीज में दिख चुकी है. अब इस पर बनी फिल्म इंडिया लाकडाउन रिलीज के लिए तैयार है. मधुर भंडारकर निर्देशित यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि डिजिटल प्लेटफार्म जी5 पर दो दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म में महामारी के बीच लाकडाउन में अलग-अलग शहरों में फंसे एक पिता और बेटी की कहानी, सेक्स वर्कर के निजी और पेशेवर जीवन पर असर, गांव से शहर काम करने के लिए आए लोगों की जद्दोजहद, एक एयरहोस्ट की मनोदशा समेत चार कहानियां होगी. इस फिल्म के बारे में बात करते हुए मधुर कहते हैं, ‘लाकडाउन कई लोगों के लिए एक कठिन दौर था. लोगों ने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत संघर्ष किया था. उन संघर्ष को देखकर ही इस फिल्म को बनाने का विचार आया. मैंने जो भी चीजें आसपास देखी, वह इस फिल्म में रखी हैं.
जल्द रिलीज होगी इंडिया लाकडाउन
New Update