Advertisment

इंडिया का नाम बदलकर भारत करने पर Jackie Shroff ने कहा 'नाम बदलेगा, हम थोड़ी बदलेंगे'

author-image
By Richa Mishra
Jackie Shroff
New Update

एक्टर जैकी श्रॉफ  (Jackie Shroff)  जानते हैं कि देश का नाम कुछ भी हो, उसके लोग हमेशा एक ही रहेंगे. मंगलवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम में जैकी से भारत का नाम बदलकर भारत करने की चर्चा पर उनकी राय पूछी गई. जैकी ने अपनी ट्रेडमार्क शैली में ज्ञान की कुछ बातें कहीं. 

'हम थोड़े बदलेंगे'

प्लैनेट इंडिया कैंपेन इवेंट में जैकी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ''भारत बोलना कोई बुरी बात तो नहीं है. इंडिया है तो इंडिया है, भारत है तो इंडिया है. मेरा नाम जैकी है, मुझे कोई जॉकी बोलता है, कोई जैकी बोलता है. मेरे नाम को इतना तोड़ देते हैं पर मैं नहीं बदलूंगा. हम कैसे बदलेंगे? नाम बदलेंगे हम थोड़ी बदलेंगे. अंदर. नाम बदल सकते हैं लेकिन हम नहीं बदलेंगे). यह कहते समय उन्होंने अपने हाथ में एक गमले का पौधा पकड़ रखा था. 

नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान आधिकारिक भोज के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्राध्यक्षों, शासनाध्यक्षों और राज्यों के मुख्यमंत्रियों को दिए गए निमंत्रण पर विवाद खड़ा हो गया क्योंकि 'इंडिया' शब्द को 'भारत' से बदल दिया गया. पारंपरिक 'भारत गणराज्य के राष्ट्रपति' के बजाय, 'भारत' शब्द का इस्तेमाल किया गया, जिससे राजनीतिक हलकों में अटकलें शुरू हो गईं, खासकर विपक्षी भारत गठबंधन के सदस्यों के बीच.

इंडिया  का नाम भारत रखने पर अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत 

जैकी के बयान से एक दिन पहले अमिताभ बच्चन के ताजा ट्वीट ने फैन्स का ध्यान खींचा. एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर अमिताभ ने हिंदी में लिखा, "भारत माता की जय," नाम परिवर्तन के लिए अपना समर्थन दिखाते हुए. कंगना रनौत ने भी नाम परिवर्तन का जश्न मनाया, इस बात से खुश होकर कि देश आखिरकार अपना 'गुलाम' छोड़ रहा है. नाम'.   

#today entertainment news in hindi #india bharat news in hindi #india bharat renamed news #india rename bharat news #jackie shroff tweet on india bharat rename #kangana reaction on india bharat rename #amitabh bachchan tweets india bharat rename
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe