/mayapuri/media/post_banners/1f339c3e37378eb243ebe88da6c8ea1566dd1dfb41c4f53cae288a6c97f7088c.jpg)
India Vs England: आईसीसी टी20 (ICC T20) वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया (Team India) से हर कोई दुखी है. वहीं टीम इंडिया की हार से बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर कोई दुखी है. वहीं, बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने भारतीय टीम के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.
अजय देवगन
Keep heart guys.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) November 10, 2022
Team India, today & forever ❤️ 🇮🇳 pic.twitter.com/IioP6bIc3Q
अजय देवगन ने टीम इंडिया के प्रति सांत्वना जाहिर करते हुए एक लेटर जारी कर भारतीय क्रिकेट टीम का हौंसला बढ़ाया हैं. अजय देवगन ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि "हम वापस और स्ट्रॉन्ग होकर लौटेंगे".
अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal)
Been out played today,unfortunately we didn’t bring our best game to the semis, nothing to take away from #England they were the much better side todaySuch is the game. Well played through the tournament #TeamIndia heartbreak today. Congratulations #TeamEngland #T20Iworldcup2022
— arjun rampal (@rampalarjun) November 10, 2022
अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा कि "सेमीफाइनल में हम जीत नहीं पाए. इंग्लैंड ने अच्छा खेला और उन्हें इस जीत के लिए बहुत बहुत बधाई".
केआरके (KRK)
I can’t predict about final #PAKvENG. Because Pakistan’s players are Chichore! Ye Khelenge Toh Kisi Ko Bhi Hara Denge! Aur Haarenge Toh Netherlands, Zimbabwe Se Bhi Haar Jaayenge. #T20worldcup22
— KRK (@kamaalrkhan) November 10, 2022
केआरके (KRK) ने भारत की हार पर ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं अंतिम #PAKvENG के बारे में भविष्यवाणी नहीं कर सकता क्योंकि पाकिस्तान के खिलाड़ी हैं छिछोरे! ये खेलेंगे तो किसी को भी हरा देंगे! और हारेंगे तो नीदरलैंड, जिम्बाब्वे से भी हार जाएंगे. #टी20वर्ल्डकप22".