Film Ganapath Kriti Sanon के पावर-पैक एक्शन अवतार पर बोले Jackky Bhagnani

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Film Ganapath Kriti Sanon के पावर-पैक एक्शन अवतार पर बोले Jackky Bhagnani

Ganpath: बॉलीवुड के बॉलीवुड फिटनेस फ्रीक टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों फिल्म ‘गणपत’ (Ganpath) को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में दोनों एक्टर्स का फिल्म से फर्स्ट लुक शेयर किया गया था जिसमें वह एक्शन अवतार में दिखाई दे रहे हैं.  इस बीच अब निर्माता जैकी भगनानी शानदार कलाकारों और कृति सेनन के एक्शन पावरहाउस के बारे में बात की हैं.

जैकी भगनानी ने कृति सेनन को लेकर कही ये बात

आपको बता दें कि निर्माता जैकी भगनानी शानदार कलाकारों और कृति के एक्शन के बारे बात करते हुए कहा कि 'गणपत - ए हीरो इज़ बॉर्न' मेरी सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में से एक है, जो एक्शन, रोमांच और रोमांच के एक अद्वितीय मिश्रण का वादा करती है. दर्शकों के लिए हमारे पास जो अंतिम रहस्योद्घाटन है. वहीं कृति सेनन के पावर-पैक एक्शन अवतार और उनके समर्पण की कोई सीमा नहीं है. उन्होंने खुद को एक असाधारण परिवर्तन जर्नी में डुबो दिया. अपने बिजी शेड्यूल के बीच, उन्होंने 9 महीने के गहन ट्रेनिंग से गुजरते हुए, ननचुक्स चलाने की कला में महारत हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अपने किरदार के प्रति उसकी प्रतिबद्धता विस्मयकारी है- प्रेरक. 

टाइगर श्रॉफ ने संजय दत्त के साथ फिल्म करने पर जाहिर की प्रतिक्रिया

वहीं कल 22 सितंबर 2023 को खबर आई थी कि फिरोज  ए नाडियाडवाला ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए हिंदी सिनेमा के खलनायक संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ को साइन किया है. फिल्म का नाम है 'मास्टर ब्लास्टर' (Master Blaster). फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ संजू बाबा और टाइगर श्रॉफ का एक्शन अवतार भी देखने को मिलेगा. लेकिन अब टाइगर श्रॉफ ने इन खबरों पर विराम लगा दिया हैं. टाइगर श्रॉफ ने ट्विटर पर इन खबरों  का खंडन किया. उन्होंने कहा, 'मैं अफवाहें सुन रहा हूं और कुछ ट्वीट्स और पोस्ट देख रहा हूं कि मुझे एक फिल्म में कास्ट किया जा रहा है. किसी दिन हमारे इंडस्ट्री के इतने वरिष्ठ दिग्गजों के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी, लेकिन अभी के लिए यह खबर है यह सच नहीं है". वहीं फैंस इस खबर को सुनकर काफी निराश नजर आ रहे हैं.

फिल्म 23 अक्टूबर को रिलीज होगी

आपको बता दें कि फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल ने किया है. यह फिल्म 20 अक्टूबर, 2023 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है. वहीं फिल्म के पोस्टर को देखने के बाद फैंस के बीच फिल्म देखने का उत्साह और भी बढ़ा दिया है.

Latest Stories