Madhur Bhandarkar Birthday: मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) बॉलीवुड के एक जाने माने फिल्ममेकर हैं. मधुर भंडारकर ने 1999 में आई फिल्म 'त्रिशक्ति' से बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू किया था.उसके बाद ये सिलसिला चलता रहता है. मधुर ने इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं.मधुर भंडारकर को साल 2016 में भारत सरकार की ओर से पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.वहीं आज मधुर भंडारकर अपना 56 वां जन्मदिन (Madhur Bhandarkar Birthday) मना रहे हैं. इस मौके पर आज हम आपको उनकी पांच फिल्मों के बारें में बताएंगे जिन्होंने दर्शकों का दिल जीतने में कामयाबी हासिल की.
1. चांदनी बार
मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित 'चांदनी बार' (Chandni Bar) साल 2001 में रिलीज हुई थी.इस फिल्म की कहानी के लिए निर्देशक मधुर भंडारकर को दर्शकों ने काफी सराहा था.फिल्म में एक ऐसी महिला की कहानी दिखाई गई है जो अपने बच्चों के लिए हर तरह का संघर्ष करने को तैयार है.वहीं आज भी इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता हैं.
2. पेज 3
मधुर भंडारकर की फिल्म 'पेज 3' (Page 3) पत्रकारिता की दुनिया को दर्शाती एक कहानी है.इस फिल्म के लिए निर्देशक को दूसरा राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला.'पेज 3' में कोंकणा सेन ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
3. कॉर्पोरेट
मधुर भंडारकर की फिल्म 'कॉर्पोरेट' (Corporate) अपने नाम के अनुरूप है.इस फिल्म की कहानी कॉरपोरेट जगत के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में 'कॉर्पोरेट' की साजिशों को बखूबी बताया गया है. मधुर की इस फिल्म में बिपाशा बसु, के के मेनन , पायल रोहतगी , मिनिषा लांबा और राज बब्बर ने अभिनय किया है.
4- फैशन
मधुर भंडारकर की फिल्म 'फैशन' (Fashion) साल 2008 की शानदार फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म में मधुर भंडारकर ने इंडस्ट्री की काली हकीकत को खूबसूरती से दिखाने की कोशिश की हैं. वहीं इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत और मुग्धा गोडसे मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. फिल्म का गाने 'फैशन' आज भी बेहद पॉपुलर है.
5. ट्रैफिक सिग्नल
ट्रैफिक सिग्नल (Traffic Signal) 2007 की भारतीय हिंदी भाषा की सामाजिक ड्रामा फिल्म है, जो मधुर भंडारकर द्वारा सह-लिखित, सह-निर्मित और निर्देशित है, जिसमें कुणाल खेमू , नीतू चंद्रा , रणवीर शौरी और कोंकणा सेन शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. बलदेव और कविता पुष्करणा द्वारा निर्मित और सचिन यार्डी द्वारा लिखित, यह 2 फरवरी 2007 को रिलीज़ हुई थी.इस फिल्म के लिए भंडारकर ने बेस्ट निर्देशक के रूप में 2007 में नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता.
Read More
क्या पठान की सक्सेस पार्टी में न आने पर SRK ने जॉन को गिफ्ट की थी बाइक
क्रिकेटर युवराज सिंह पर बनने जा रही है फिल्म,भूषण कुमार ने किया अनाउंस
रणदीप हुड्डा का लिन लैशाराम से मुलाकात का नसीरुद्दीन शाह से है कनेक्शन
अमेरिकी तैराकी टीम ने ऐश्वर्या के गाने 'ताल से ताल' पर किया परफॉर्म