Advertisment

हंगरी के बुडापेस्ट में भारतीय फिल्म महोत्सव का धमाकेदार आगाज

author-image
By Mayapuri Desk
हंगरी के बुडापेस्ट में भारतीय फिल्म महोत्सव का धमाकेदार आगाज
New Update

भारतीय फिल्म महोत्सव हंगरी का उद्घाटन गुरुवार की शाम बुडापेस्ट में प्रतिष्ठित पुष्किन सिनेमा में दर्शकों की भारी संख्या के बीच किया गया। हंगेरियन और भारतीय प्रशंसकों ने पुरस्कार विजेता भारतीय फिल्म निर्माताओं राहुल मित्रा,इम्तियाज अली और उमेश शुक्ला को उत्साह के साथ स्वागत किया।

कैप्टन राहुल बाली द्वारा के नेतृत्व में आयोजित इस सात दिवसीय महोत्सव में ‘बाहुबली’, ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’, ‘102 नॉट आउट’, ‘जब हैरी मेट सेजल’, ‘रॉन्ग साइड राजू’ और ‘रुस्तम’ जैसी भारतीय फिल्मों को प्रदर्शित किया जा रहा है।

हंगरी के भारतीय राजदूत राहुल छाबड़ा ने इस फिल्मोत्सव में फिल्म निर्माताओं और विशेष आमंत्रित अतिथियों को सम्मानित किया, जो इसकी चमक और रंग के लिए पहचाने जाने वाले भारतीय सिनेमा के माध्यम से भारत और हंगरी के बीच कला और संस्कृति के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि हंगरी में भारतीय दूतावास और इंडियन फिल्म फेस्टिवल वर्ल्डवाइड (आईएफएफडब्लू) बुडापेस्ट में संयुक्त रूप से भारतीय फिल्म महोत्सव का आयोजन 4 से 10 अक्टूबर 2018 तक कर रहा है।

#Indian Film Festival #Indian Film Festival Hungary #Budapest
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe