/mayapuri/media/post_banners/1c07a4c314bb74a31e3b95e9def58de9a9d0597d82f5e0f657a44666108e5349.jpg)
शो इंडियन आइडल 12 के फिनाले की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस सिलिसिले में एक खबर सामने आ रही है। खबर ये है कि शो पर Annu Kapoor भी स्पेशल गेस्ट के तौर पर आने वाले हैं।
इस दौरान वो कंटेस्टेंट और जजेज के साथ अंताक्षरी खेलने वाले हैं जिसका नाम होगा- ‘आइडल अंताक्षरी।’
दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए तीन टीम्स बनाई जाएगी जिसमें- बेगाने हिमेश रेश्मिया, अंजाने आदित्य नारायण और चौकाने अनु मलिक की टीम होगी।
/mayapuri/media/post_attachments/9511630fa202423b7814b447d15e514b5e68598cfd16792ec0e66c97712f166f.jpg)
इस टीम में टॉप 6 कंटेस्टेंट पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, सायली कांबले, निहाल टौरो और शनमुखप्रिया शामिल होंगे।
ये तीनों में से जो भी टीम हारेगी उस टीम के लिए एक्टर और को-होस्ट जेय भानूशाली एक पनिशमेंट डिसाइड करेंगे।
शो को लेकर सभी काफी उत्साहित हैं। शो पर अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी नज़र आएंगे। साथ ही अलका याग्निक और कुमार सानू भी दर्शको का मनोरंजन करेंगे।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)