Indian Idol 13 Winner: 'इंडियन आइडल' के 13वें सीजन के विनर बने ऋषि सिंह

| 03-04-2023 10:41 AM 55
Rishi Singh Indian Idol 13 Winner
Source : mayapuri Rishi Singh Indian Idol 13 Winner

Indian Idol 13 Winner: 'इंडियन आइडल' के 13वें सीजन का ग्रैंड फिनाले 2 अप्रैल रविवार, 2 अप्रैल 2023 को हुआ. इस एपिसोड के विनर बने हैं ऋषि सिंह( Rishi Singh). फिनाले में ऋषि सिंह के अलावा सोनाक्षी कार, चिराग कोतवाल, बिदिप्त चक्रवर्ती (Bidipta Chakraborty), शिवम सिंह और देवोस्मिता टॉप कंटेस्टेंट रहे. 

'इंडियन आइडल' के 13वें सीजन के विनर बने ऋषि सिंह (Rishi Singh Indian Idol 13 Winner)

आपको बता दें कि इंडियन आइडल' के 13वें सीजन के विनर बने ऋषि सिंह (Rishi Singh Indian Idol 13 Winner) को गिफ्ट के रूप में 25 लाख रुपये के नकद पुरस्कार और एक मारुति सुजुकी एसयूवी कार के साथ 'इंडियन आइडल 13' की ट्रॉफी दी गई. इसके अलावा उन्हें सोनी म्यूजिक इंडिया के साथ एक रिकॉर्डिंग कॉन्ट्रैक्ट भी मिला है. इंडियन आइडल' के 13वें सीजन के विनर बनने की खुशी में ऋषि सिंह ने कहा कि "मेरा सपना सच हो गया है. जब विजेता के रूप में मेरे नाम की घोषणा की गई तो मुझे विश्वास नहीं हुआ. इस महत्वपूर्ण शो की विरासत को आगे बढ़ाना सम्मान की बात है. मैं चैनल, जजों और इंडियन आइडल की पूरी टीम का शुक्रगुजार हूं”.

ऋषि सिंह को बचपन से ही था सिंगिग करने का शोक 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऋषि सिंह उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) के रहने वाले हैं. उन्हें बचपन से ही गाना गाने और लिखने का शौक है. खास बात यह है कि ऋषि सिंह अपने माता-पिता के सगे बेटे नहीं हैं, उन्हें उन्होंने ही गोद लिया था, जिसका खुलासा खुद ऋषि ने शो में किया था. इस शो को नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया जज कर रहे थे . पिछले कुछ महीनों से चल रहे इस शो को आखिरकार विनर मिल ही गया है और ऋषि सिंह की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं.