Happy Birthday Asha Bhosle: बॉलीवुड में अपनी सुरीली आवाज से सबका दिल जीतने वाली मशहूर गायिका आशा भोसले (Asha Bhosle) आज अपना 90वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं. आशा जी ने बहुत छोटी उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था. उनकी आवाज में ऐसा जादू था कि हर किसी का दिल खुश हो जाता था. आज 9 सितंबर 2023 को अपने बर्थडे (Asha Bhosle Birthday) के मौके पर आशा भोसले ने अपनी उम्र और बॉलीवुड में सफल करियर बनाने के तरीके के बारे में कुछ बातें बताईं.
आशा भोसले ने बढ़ती उम्र के बारे में की खुलकर बात
आपको बता दें कि एक इंटरव्यू में भोसले से पूछा गया कि वह अपनी जिंदगी में इस उम्र में इतना काम कैसे कर लेती हैं. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जो व्यक्ति अपनी उम्र को ध्यान में रखता है वह बूढ़ा हो जाता है. मुझे अब भी नहीं लगता कि मैं 40 से एक दिन भी बड़ी हूं. मुझे इसका एहसास केवल तब होता है जब मैं अपने बच्चों, पोते-पोतियों और परपोते-परदादाओं को देखती हूं. इतना समय बीत गया".
16 साल की उम्र में आशा भोसले ने गाया गाना
आशा भोसले का जन्म 8 सितंबर 1933 को महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव 'सांगली' में हुआ था. 10 साल की उम्र में उन्होंने संगीत की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने शुरुआत एक मराठी गाने से की थी जो साल 1943 में आया था. उनके पहले गाने का नाम 'चला चला नव बाला' था. उन्होंने अपने परिवार का समर्थन करने के लिए बहन लता मंगेशकर के साथ गाना शुरू किया. जिसके बाद महज 16 साल की उम्र में आशा ने अपना पहला सोलो गाना फिल्म 'रात की रानी' में दिया.