/mayapuri/media/post_banners/73e91bb6c8989ab5f402bda87f277d600a84d1358b3321b75d338daddc369829.jpg)
भारत ने अब तक पूरे 10वीं जीत है. इस मैच में जीत हासिल कर इस वर्ल्ड कप में पहले स्थान पर बना हुआ है. यह करिश्मा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की वजह से ही हो पाया है. न्यूजीलैंड के मैच के दौरान रोहित शर्मा ने कई तरह के प्रयोग करने की कोशिश की. जब विकेट की जरुरत थी उस समय वह मोहम्मद शमी को एक के बाद एक ओवर में लेकर आए उसके बाद मैच का दवाब बनते हुए देखकर उन्होंने 1 ओवर कुलदीप यादव से नहीं डलवाया क्योंकि वह उस समय काफी महंगे साबित हो सकते थे. मोहम्मद शमी के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह पर अपना विश्वास बनाए हुए थे.
शोर्ट बॉल देकर चकमा देने की करते हैं कोशिश
बता दें इसके अलावा रोहित शर्मा ने रविन्द्र जडेजा को बुलाकर भी बल्लेबाजों को शोर्ट बॉल देकर चकमा देने की कोशिश की. रोहित ने इस तरह के कई प्रयोग न्यूजीलैंड के खिलाफ करने की कोशिश की. इससे पहले के एक मैच में रोहित शर्मा को विराट कोहली से भी बॉलिंग करवाते हुए देखा जा चुका है. कहीं न कहीं यह प्रयोग उनका कारगर भी साबित हुआ और कोहली की गेंद पर एक विकेट भी मिला था. रोहित शर्मा के मैच के दौरान फील्डिंग, गेंदबाजी में बदलाव की वजह से ही यह बड़ी जीत हासिल कर पाए हैं.
कप्तानी के अलावा चला बल्ला
वहीं सिर्फ कप्तानी ही नहीं अपनी बल्लेबाजी का दम भी रोहित शर्मा ने फील्ड पर दिखाया है. कप्तान ने टूर्नामेंट में 10 मैचों में 55 की औसत और 124.15 की स्ट्राइक रेट से पूरे 550 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और 3 अर्धशतक मौजूद है. रोहित ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक 62 चौके जो विराट कोहली से भी ज्यादा है और 28 छक्के लगाए है. बता दें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भारतीय कप्तान की वाहवाही करते हुए कहा था 'विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी के बारे में हेडलाइन्स छपेंगी, लेकिन इस टीम इंडिया के असली हीरो और असली इंसान जिसने इस टीम को कल्चर को बदला है, वो रोहित शर्मा हैं."