/mayapuri/media/post_banners/7e48f399fcbcfff4453e864dcf961f7216c871a1ec148569a077ae9d9f468173.jpg)
Indian Television Academy Awards 2022 में लोकप्रिय बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स एक ही छत के नीचे साथ नज़र आए. फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री, अभिनेता वरुण धवन, महिमा चौधरी, अनन्या पांडे, रवीना टंडन, दिशा परमार, श्रद्धा आर्या, अनिल कपूर, हर्षवर्धन कपूर और नकुल मेहता सहित अन्य कई सेलेब्रिटी बीते रविवार को मुंबई में ITA अवार्ड्स में शामिल हुए. टीवी कलाकार धीरज धूपर, श्रद्धा आर्या और दिशा परमार भी रेड कार्पेट पर ग्लैमरस अंदाज में नजर आए. यह इवेंट कल यानि 11 दिसंबर को मुंबई में आयोजित किया गया था.
ITA में छाया पाखी हेगड़े का जादू, ग्लैमरस अंदाज में आयी नजर
भोजपुरी इंडस्ट्री में धूम मचाने के बाद अब टीवी जगत में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर रही एक्ट्रेस पाखी हेगड़े बेहद ही खूबसूरत और ग्लैमरस अंदाज में अवार्ड शो में पहुंची. टीवी के सबसे पॉपुलर अवार्ड शो 'इंडियन टेली अवार्ड' का आयोजन रविवार को मुंबई के फिल्म सिटी में किया गया. इस मौके पर कई तमाम फिल्म और टीवी जगत के कलाकार शामिल हुए. इसी बीच पाखी हेगड़े और उनके शो 'रज्जो' से जुड़े कई कलाकार भी शामिल हुए.
इस अवार्ड शो को लेकर पाखी काफी उत्साहित दिखी. पाखी ने बताया 'यह अवार्ड शो का इंतजार हर कलाकार को पुरे साल रहता है. शो के दौरान हम कई कलाकारों से मिलते है और अवार्ड शो में होने वाले परफॉरमेंस को एन्जॉय करते है."
करण वाही ने ITA 2022 में मोस्ट पॉपुलर एक्टर ओटीटी अवार्ड जीता
करण वाही ने प्रतिष्ठित 22वें इंडियन टेलीविज़न एकेडमी अवार्ड्स (ITA) में नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड सीजन 2 के लिए सर्वाधिक लोकप्रिय अभिनेता ओटीटी का पुरस्कार जीता. ब्लैक टक्सीडो में डैपर दिखने वाले अभिनेता, गर्वित माता-पिता अरुण वाही और वीना वाही के साथ आए और शटरबग्स के लिए खुशी से पोज़ दिया.
Kishori Shahane Vij ने 'गुम है किसी के प्यार में' के लिए इंडियन टेलीविजन अवार्ड जीता
Kishori Shahane Vij ने 'गुम है किसी के प्यार में' के लिए इंडियन टेलीविजन अवार्ड जीता, उनके साथ उनके अभिनेता बेटे बॉबी विज भी थे. स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित. बीती रात फिल्म सिटी में अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया. अवॉर्ड सेरेमनी में टेलीविजन इंडस्ट्री के ओटीटी प्लेटफॉर्म ने शिरकत की.