/mayapuri/media/post_banners/4ad4173fd06802874c9e26a79eac1f53b7ee5fac2d4d0cc3bdcf4c455c62f34d.jpg)
ज़रा कल्पना कीजिए कि आप बड़े ही उत्साह और इत्मीनान के साथ अपनी साइकिल चला रहे हैं और उसी वक्त किसी अनजान से कोने में छुपकर खड़ा नगरपालिका का एक कर्मचारी आपके पास लाइसेंस है या नहीं, ये देखने के लिए आप पर झपट पड़ता है. आप दरवाज़े पर पड़ रही दस्तक के बाद दरवाज़ा खोलते हैं और आप पाते हैं कि सामने स्थानीय पोस्ट ऑफ़िस का एक कर्मचारी आपका लाइसेंस मांग रहा है. दरअसल, हम जिस लाइसेंस कि बात कर रहे हैं वो है रेडियो का इस्तेमाल करने के लिए लगनेवाला रेडियो लाइसेंस.
70 के दशक के रेडियो लाइसेंस बुक आज संग्रहणीय माने जाते हैं. ऐसे समय में निर्माता राहत काज़मी लाइसेंस के उस रोचक दौर में इस्तेमाल किए जानेवाले रेडियो को जीवंत कर दिया है. उल्लेखनीय है कि पोस्ट ऑफ़िस से रेडियो लाइसेंस बुक को हासिल करना उतना ही मुश्क़िल काम हुआ करता था, जितना कि आज के समय में अपने ऑटोमोबाइल के डील के लिए आरसी बुक पाना होता है.
राहत काज़मी कहते हैं, 'उस दौर को फिर से जीवंत करना उतना आसान नहीं है जब पोस्ट ऑफ़िस हमारी ज़िंदगी का एक बेहद अहम हिस्सा और बाबूगिरी के दबदबे की पहचान हुआ करता था. वो वक्त विविध भारती और ऑल इंडिया रेडियो के वर्चस्व का था. हमारी कहानी हिमालय के एक छोटे से एक गांव की पृष्ठभूमि पर बनी है जहां रहनेवाले लोगों ने कभी रेडियो देखा नहीं है. फिल्म की कहानी वहां पहली बार रेडियो के आने के बाद मचनेवाले हंगामे और उससे पैदा होनेवाली हंसी पर आधारित है.'
उल्लेखनीय है कि राहत काज़मी ने आइडेंटिटी कार्ड, मंटोस्तान और लिहाफ़ जैसी बेहतरीन फ़िल्मों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाबी पाई है. अब तारिक़ खान प्रोडक्शन्स और ज़ेबा साजिद फ़िल्मस के साथ मिलकर राहत काज़मी फ़िल्म्स ने हंसी और तंज़ से भरपूर एक अनोखी फ़िल्म '2 बैंड रेडियो' का निर्माण किया है. इस फ़िल्म की कहानी 70 के दशक में सेट की गयी है जिसे लिखा है राहत काज़मी और कुंवर शक्ति सिंह ने जबकि इसे डायरेक्ट करेंगी पहली दफ़ा फ़िल्म निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रही सकी शाह.
'तेरे बिन लादेन' में नज़र आ चुके प्रद्युम्न सिंह इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. एनएसडी में उनकी सीनियर रहीं नीलू डोगरा भी फ़िल्म में दिखेंगी तो वहीं फ़ीमेल लीड के तौर पर नज़र आएंगी मिस इंडिया टूरिज़्म सुपर मॉडल रह चुकीं स्नेहा जग्यासी. इस फ़िल्म में यूके में रहनेवाले अभिनेता जीतेंद्र राय भी एक ख़ास रोल में दिखेंगे. इस सबके अलावा राहत काज़मी, रितु राजपूत, ज़ाहिद क़ुरेशी, तारिक़ खान, हुसैन खान सपोर्टिंग रोल में दिखाई देंगे.
फ़िल्म की निर्देशक सकी शाह ने कहा, 'ये फ़िल्म आज के हालातों के मद्देनज़र एक बेहद सामायिक फ़िल्म है क्योंकि ये फ़िल्म हमारे लालची स्वभाव से पैदा होनेवाली कुंठा और गहरी उदासी को दर्शाती है.'