भारत की ‘विलेज रॉकस्टार्स’ ऑस्कर की होड़ से बाहर By Sangya Singh 18 Dec 2018 | एडिट 18 Dec 2018 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर रीमा दास निर्देशित राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘विलेज रॉकस्टार्स’ 91वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की होड़ से बाहर हो गई है। इस फिल्म को विदेशी भाषा श्रेणी में भारत की ओर से नामांकित किया गया था। इस श्रेणी में नामांकित 87 फिल्मों में से महज 9 फिल्में ही अगले दौर में पहुंच पाईं। अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने कहा कि विदेशी भाषा श्रेणी के अगले दौर के मतदान के लिए 9 फिल्में चुनी गईं हैं। ऑस्कर अवॉर्ड्स अगले साल 24 फरवरी को लॉस एंजिलिस के डॉल्वी थिएटर में दिए जाएंगे। असमिया फिल्म ‘विलेज रॉकस्टार्स’ की कहानी एक गांव के कुछ ऐसे बच्चों की है, जो रॉकस्टार बनना चाहते हैं। ऑस्कर में विदेशी भाषा श्रेणी में अब तक भारत की झोली खाली है। इस श्रेणी के टॉप 5 में अब तक सिर्फ 3 भरतीय फिल्में मदर इंडिया, सलाम बॉम्बे और लगान ही पहुंचे पाई हैं। ऑस्कर में इस साल विदेशी भाषा श्रेणी के शीर्ष 9 में जगह बनाने वाली फिल्मों में बर्ड्स ऑफ पैसेज, द गिल्टी, नेबर लुक अवे, शॉपलिफ्टर्स, एका, केपरनाम, रोमा, कोल्ड वार और बर्निंग हैं। वहीं, ऑस्कर पुरस्कारों की डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट श्रेणी में भारतीय डॉक्यमेंट्री ‘पीरिएड- एंड ऑफ सेंटेंस’ अंतिम सूची में जगह बनाने में सफल हुई है। यह फिल्म भारत में मासिक धर्म के दौरान महिलाओं के सामने आने वाली समस्याओं पर आधारित है। फिल्म की कार्यकारी निर्माता गुनीता मोंगा ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी। #National Award winning film #91th oscar awards #reema das #Village Rockstars हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article