India's Got Talent: Anupam Kher ने ली पत्नी किरण की जगह, 'रिप्लेसमेंट जज' की भूमिका में दिखें एक्टर

author-image
By Asna Zaidi
New Update
India's Got Talent: Anupam Kher ने ली पत्नी किरण की जगह, 'रिप्लेसमेंट जज' की भूमिका में दिखें एक्टर

India's Got Talent: रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट'  (India's Got Talent) अपने 10वें सीजन के साथ वापसी कर चुका है. वहीं रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 10 में किरण खेर, शिल्पा शेट्टी और बादशाह तीन जज हैं. लेकिन हाल ही में किरण खेर शो से गायब दिखीं जिसके बाद उनके पति-एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने उनकी जगह ली और 'रिप्लेसमेंट जज' के रूप में काम किया. इसके साथ-साथ अनुपम खेर ने शो के सेट से तस्वीरें भी शेयर कीं.

'इंडियाज गॉट टैलेंट' शो में 'रिप्लेसमेंट जज' के तौर पर नजर आए अनुपम खेर (Anupam Kher fills in as 'replacement judge' for wife Kirron Kher on India's Got Talent)

https://www.instagram.com/p/CufF_kgsqfR/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

आपको बता दें कि अनुपम खेर ने रविवार, 9 जुलाई 2023 को इंस्टाग्राम पर सेट से जज शिल्पा शेट्टी और बादशाह और होस्ट अर्जुन बिजलानी के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं .  तस्वीरों में अनुपम ने सफेद शर्ट, धारीदार टाई, ब्राउन जैकेट, पैंट और जूते पहने हैं. शिल्पा हाई-स्लिट ग्रीन ड्रेस और मैचिंग हील्स में नजर आईं. बादशाह ने नीली और सफेद शर्ट, काली पैंट और स्नीकर्स चुना. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा कि, "@theshilpashetty @ BadboyShah और @arjunbijlani की प्यारी, स्नेही और प्रतिभाशाली टीम के साथ #IndiaHasGotTalent पर एक दिन के लिए #Kirron के लिए रिप्लेसमेंट जज बनना खुशी की बात थी. हमारे देश की कुछ अद्भुत प्रतिभाओं को देखने का यह शानदार अवसर देने के लिए @sonytvofficial और @fremantleindia को धन्यवाद. सचमुच एक सीखने का अनुभव. #भारत #प्रतिभा #आईजीटी". लेकिन अनुपम खेर ने यह साफ नहीं किया कि किरण खेर शो में क्यों नहीं आईं. बता दें किरण खेर साल 2009 से शो में जजों में से एक रही हैं.

अनुपम खेर के अपकमिंग प्रोजेक्ट

अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की बात करें तो फैंस अनुपम खेर को उनकी 538वीं फिल्म में कवि, दार्शनिक और निबंधकार रवींद्रनाथ टैगोर की भूमिका निभाते हुए देखेंगे. लेकिन अनुपम ने अभी तक फिल्म के बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की है. उनके पास निर्देशक अनुराग बसु की आगामी एंथोलॉजी फिल्म मेट्रो इन डिनो भी है. फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान , कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, अली फजल और नीना गुप्ता भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Latest Stories