Advertisment

आ गया इंडिया का सुपरहीरो ‘पैडमेन’ देखें ट्रेलर

author-image
By Pankaj Namdev
आ गया इंडिया का सुपरहीरो ‘पैडमेन’ देखें ट्रेलर
New Update

बॉलीवुड को एक अलग राह पर ले जाने वाले अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमेन’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया ट्रेलर को देखने से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं की फिल्म कितनी बड़ी सुपरहिट साबित होगी. जहाँ भारत में लोग माहवारी जैसे शब्द या उस पर बात करने में भी शर्माते है वहीँ अक्षय ने इस मुहीम को पुरे भारत के सामने इस फिल्म में पेश किया है.

ट्रेलर में है क्या खास?

ट्रेलर की शुरुआत बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन के आवाज से होती है, जिसमें वो कहते सुनाई देते हैं कि अमेरिका के पास सुपरमैन है, बैटमैन है, स्पाइडरमैन है, लेकिन इंडिया के पास पैडमैन है. फिल्म में अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर लीड रोल में हैं. राधिका, अक्षय की पत्नी बनी हैं. फिल्म में अक्षय सैनेटरी नैपकिन बनाने की मशीन बनाते हैं, जिससे सस्ते दाम पर गांव की महिलाओं को सैनेटरी नैपकिन मुहैया कराई जा सके. हालांकि अक्षय के इस काम से उनकी पत्नी को शर्मिंदगी महसूस होती है. साथ ही गांववाले भी उनका मजाक उड़ाते हैं. दरअसल अक्षय देखते हैं कि पीरियड्स में महिलाएं कपड़ा यूज करती हैं, जिससे उन्हें बीमारियां होती हैं. इसलिए वो उनके लिए सैनेटरी नैपकिन बनाना शुरू करते हैं.

फिल्म में खुद भी सैनेटरी नैपकिन पहने दिखे अक्षय

ट्रेलर में अक्षय सैनेटरी नैपकिन बनाकर लड़कियों को दे रहे हैं, जिससे वो शर्मा जाती हैं. अक्षय सैनेटरी नैपकिन खुद भी ट्राई करते दिखा दे रहे हैं. असल जिंदगी में भी अरुणाचलम की पत्नी उन्हें छोड़कर चली गई थीं क्योंकि उन्हें इस बात से शर्म आती थी कि उनके पति सैनेटरी नैपकिन बनाते हैं. फिल्म में भी ऐसा ही कुछ दिखाया गया है. राधिका आप्टे, जो फिल्म में अक्षय की पत्नी बनी हैं, उन्हें भी अक्षय के काम से शर्मिंदगी महसूस होती है और वो कहती हैं कि हम औरतों के लिए बीमारी से मरना शर्म के साथ जीने से बेहतर है. इस फिल्म का निर्देशन आर बाल्की कर रहे हैं. वहीं इस फिल्म को ट्विंकल खन्ना प्रोड्यूस कर रहीं हैं. आपको बता दें की अक्षय कुमार का किरदार रियल लाइफ के एक कैरेक्टर अरुणाचलम मुरुगनाथम से प्रेरित है जिन्होंने ने कड़ी चुनौतियों का सामना कर के भी सबसे सस्ते सैनेटरी पैड्स बनाने का काम जारी रखा था.

#akshay kumar #trailer #Padman
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe