Advertisment

इंडो नेपाल फिल्म और सांस्कृतिक फोरम को हुए दो वर्ष 

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
इंडो नेपाल फिल्म और सांस्कृतिक फोरम को हुए दो वर्ष 

भारत और नेपाल दोनों देश एक दूसरे की सभ्यता और संस्कृति से बेहद प्यार करते है इसीलिए नेपाल हमारा पड़ोसी देश होने के बावजूद हमारे बीच कभी तनाव की स्थिति नहीं आयी है, सदैव प्रेम और सदभाव हम दोनों देशो के बीच रहा है जहाँ तक दोनों देशों की फिल्मों की बात है नेपाल में भारत की फिल्मों को बहुत पसंद किया जाता है, नेपाल के प्रधानमंत्री  के.पी. सिंह ओली भारत की आधिकारिक यात्रा पर आये जिनसे मुलाकात हुई इंडो नेपाल फिल्म और सांस्कृतिक फोरम के अध्यक्ष संदीप मारवाह की ज्ञात रहे की लगभग दो साल पहले इंडो नेपाल फिल्म और सांस्कृतिक फोरम बनाई थी और उन्हें फोरम के पहले संरक्षक के रूप में निर्वाचित किया गया था, इस फोरम के तहत  नेपाली फिल्म फेस्टिवल का आयोजन भी मारवाह स्टूडियो में किया गया था जहाँ नेपाली फिल्मे दिखाई गयी थी जिसे लोगो ने बहुत पसंद किया था। इसी फोरम के अंतर्गत हमारे और उनके छात्र एक दूसरे के देश में जाकर वहां की फिल्मो की नयी तकनीक व एक दूसरे की संस्कृति को और बेहतर जान सके है। संदीप मारवाह का कहना है की दोनों देशो में मधुर संबंध इसलिए है क्योकि दोनों देश एक दूसरे की रिस्पेक्ट करते है।

Advertisment
Latest Stories