/mayapuri/media/post_banners/4268f187e3f09275042d332438973d1809d8f81b2fb2e0fdaade0b26a62509d9.jpg)
शहर के क्रिस्टलपॉम आईनॉक्स में चल रहे रिफ फिल्म क्लब के राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के नौवें संस्करण के दूसरे दिन गुरुवार को फिल्म स्क्रीनिंग, ओपन फोरम, वर्कशॉप और टॉक शो जैसे मनोरंजक व दिलचस्प, सार्थक कार्यक्रम हुए.
/mayapuri/media/post_attachments/01bc917fd1d7c9762c27856ba6129fc88c95303a0338d5fabf6b4c1b60608c62.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/0f02b36fe149543c0867569b5c6ba84e62608cfa8dc50e42f67841c198c3e63d.jpg)
इन फिल्मों की हुई स्क्रीनिंग
रिफ में बुधवार को डॉक्टर अजीत जैन, द बापू आश्रम, केमिकल ब्रोस, इन माई हेड, राजस्थानी बाहुबली, जोबनिया जलेबी, हाथ रपिया, बारात, लोटस ब्लूम, बस्ती एवं माता (द मोनेस्ट्री) जैसी बेहतरीन फिल्मों की खास स्क्रीनिंग हुई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा.
/mayapuri/media/post_attachments/3a090a7a5dc764da22de9d1211da44ddf99a6ac41a6b4572db5bc9c4b235fe26.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/29db02fd46a006a2ca98b770f3349c9c36f2896c5497758a7889a3bc95f4fa46.jpg)
अब हर पल को खुलकर जीने का मकसद बनाया: सुतापा
फेस्टिवल में लीजेंड एक्टर मरहूम इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर के साथ द वर्ल्ड नीड स्ट्रॉन्ग विमन विषयक खास टॉक शो हुआ. सेशन में सुतापा ने आज की नारी की विशेषताएं और सिनेमा जगत में नारी की महत्ता पर रोशनी डाली. उन्होंने बताया की वह न ही अभिनेत्री बनना चाहती थी, न ही किसी अभिनेता से शादी करना चाहती थी. इतना ही नहीं अभिनय करना पसंद करती थी, लेकिन सबकुछ इसके उलट हुआ. सुतापा ने बताया कि जीवन में उन्होंने हर कदम फूंक-फूंक कर और योजनाबद्ध ढं़ग से उठाया, लेकिन इरफान के इंतेकाल के बाद उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था. इसीलिए अब उन्होंने हर पल को खुलकर जीने का मकसद बना लिया. इस टॉक शो में रानू श्रीवास्तव, आस्था अग्रवाल, संध्या दिलीप, कल्पना सिंह, अंशु हर्ष ने विचार व्यक्त किए.
/mayapuri/media/post_attachments/29af8a5c89456036b2bd173e7e904897b3ddb109be315901e0dd0c9e45e5e2dc.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/24650b4c2ed8b3c9d3c83eeb7775d839282369270429815fb09fb342ecbd9892.jpg)
राजस्थानी भाषा के व्यावहारिक बर्ताव से बढ़ेगा रीजनल सिनेमा: सोमेंद्र हर्ष
दूसरे टॉक शो में रिफ के फाउंडर सोमेंद्र हर्ष ने सिनेमा-क्षेत्रीय भाषाएं और राजस्थानी भाषा मान्यता, भविष्य एवं चुनौतियां विषयक सेशन में राजस्थानी भाषा में विचार व्यक्त किए. शुद्ध रूप से राजस्थानी भाषा को समर्पित इस सेशन में उन्होंने कहा कि राजस्थानी सिनेमा समग्र रूप से तभी बढ़ेगा जब राजस्थानी भाषा में ही व्यावहारिक रूप से संवाद हो. सेशन में प्रवीण कुमार, एमडी सोनी, जगदीश आर्य, विपिन तिवारी, रेखा राव मौजूद रहे.
/mayapuri/media/post_attachments/4e0d9896a04343db731b9b24d6fce15668144b6bfd8be59096ffb92dba99fba4.jpg)
सोमेन्द्र हर्ष रिफ डायरेक्टर
मीडिया कॉर्डिनेशन पूनम चन्द्रा
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)