International Emmy Award 2023: डायरेक्टरेट अवॉर्ड पाकर Ekta Kapoor हुई इमोशनल, Shefali Shah के हाथ लगी हार By Asna Zaidi 21 Nov 2023 | एडिट 21 Nov 2023 05:07 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर International Emmy Award 2023: 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 (International Emmy Award 2023) का आयोजन 20 नवंबर 2023 को न्यूयॉर्क में किया गया. इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में भारत के दिग्गज कलाकार शेफाली शाह, वीर दास, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एकता कपूत समेत कई लोगों का नाम शामिल था. वहीं भारतीय कॉमेडियन-एक्टर वीर दास ने 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में इतिहास रच दिया है. वीर दास को उनके शो 'वीर दास: लैंडिंग' के लिए बेस्ट कॉमेडी का अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार मिला. वहीं एकता कपूर को इंटरनेशनल एमी डायरेक्टरेट अवॉर्ड मिला, जिसे पाकर वह इमोशनल हो गईं लेकिन शेफाली शाह के हाथ निराशा हाथ लगी. 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स लेने से चूकी शेफाली शाह आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीर दास के अलावा इस लिस्ट में 'डेल्ही क्राइम 2' (नेटफ्लिक्स) के लिए एक्ट्रेस शेफाली शाह और 'रॉकेट बॉयज 2' (सोनी लिव) के लिए एक्टर जिम सार्ब को भी इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया था. हालांकि, शेफाली शाह अवॉर्ड पाने से चूक गईं. शेफाली शाह के अलावा, बेस्ट एक्ट्रेस की लिस्ट में नामांकित अन्य सेलेब्स में डेनिश सीरीज 'ड्रोमेरेन' के लिए कोनी नीलसन और ब्रिटिश शो 'आई हेट सुजी टू' के लिए बिली पाइपर, 'ला कैडा' के लिए कार्ला सूजा शामिल थीं.वहीं शेफाली शाह अपने शो 'दिल्ली क्राइम 2' के अपना पहला एमी अवॉर्ड्स लेने से हार गई. 51st International Emmy Awards: Shefali Shah loses Best Actress award to Karla SouzaRead @ANI Story | https://t.co/waNYg2Pkah#EmmyAwards #KarlaSouza #ShefaliShah pic.twitter.com/kN5MNet0z0— ANI Digital (@ani_digital) November 21, 2023 एकता कपूर को सम्मानित किया गया एकता कपूर को उनके करियर और भारतीय टेलीविजन पर उनके प्रभाव के लिए डायरेक्टरेट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. अपनी जीत के बारे में बात करते हुए एकता ने इसे 'चौंकाने वाला, आश्चर्यजनक' बताया. डायरेक्टरेट अवॉर्ड को जीतने के बाद एकता कपूर ने कहा, 'प्रतिष्ठित एम्मीज़ डायरेक्टोरेट अवॉर्ड पाकर मैं बहुत खुश हूं. वैश्विक स्तर पर इस तरह सम्मानित होना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है. मैं हमेशा कहानियां सुनाना चाहती हूं क्योंकि वे मुझे सुनने, देखने और प्रतिनिधित्व करने का मौका देती हैं. मैं दर्शकों के प्यार के लिए आभारी हूं, जिन्होंने मेरे लिए दरवाजे खोले, जिससे मुझे टेलीविजन से फिल्मों और ओटीटी की दुनिया में जाने का मौका मिला". ?si=zrdES-qGMmaMO5W8 #International Emmy Awards Winner #emmy nominations 2023 #emmy awards 2023 winners list #51 international emmy awards 2023 #emmy awards 2023 shefali shah delhi crime #emmy awards 2023 best actress karla souza #emmy awards 2023 best actress #international emmy awards 2023 #Vir Das #ekta kapoor wins international emmy awards #Vir Das International Emmy Awards 2023 हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article