/mayapuri/media/post_banners/9e8767c84834d26ec41adf18674935b51088acf6e12f83356f84ae0a90114779.png)
International Emmy Award 2023: 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 (International Emmy Award 2023) का आयोजन 20 नवंबर 2023 को न्यूयॉर्क में किया गया. इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में भारत के दिग्गज कलाकार शेफाली शाह, वीर दास, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एकता कपूत समेत कई लोगों का नाम शामिल था. वहीं भारतीय कॉमेडियन-एक्टर वीर दास ने 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में इतिहास रच दिया है. वीर दास को उनके शो 'वीर दास: लैंडिंग' के लिए बेस्ट कॉमेडी का अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार मिला. वहीं एकता कपूर को इंटरनेशनल एमी डायरेक्टरेट अवॉर्ड मिला, जिसे पाकर वह इमोशनल हो गईं लेकिन शेफाली शाह के हाथ निराशा हाथ लगी.
51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स लेने से चूकी शेफाली शाह
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीर दास के अलावा इस लिस्ट में 'डेल्ही क्राइम 2' (नेटफ्लिक्स) के लिए एक्ट्रेस शेफाली शाह और 'रॉकेट बॉयज 2' (सोनी लिव) के लिए एक्टर जिम सार्ब को भी इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया था. हालांकि, शेफाली शाह अवॉर्ड पाने से चूक गईं. शेफाली शाह के अलावा, बेस्ट एक्ट्रेस की लिस्ट में नामांकित अन्य सेलेब्स में डेनिश सीरीज 'ड्रोमेरेन' के लिए कोनी नीलसन और ब्रिटिश शो 'आई हेट सुजी टू' के लिए बिली पाइपर, 'ला कैडा' के लिए कार्ला सूजा शामिल थीं.वहीं शेफाली शाह अपने शो 'दिल्ली क्राइम 2' के अपना पहला एमी अवॉर्ड्स लेने से हार गई.
51st International Emmy Awards: Shefali Shah loses Best Actress award to Karla Souza
— ANI Digital (@ani_digital) November 21, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/waNYg2Pkah#EmmyAwards#KarlaSouza#ShefaliShahpic.twitter.com/kN5MNet0z0
एकता कपूर को सम्मानित किया गया
एकता कपूर को उनके करियर और भारतीय टेलीविजन पर उनके प्रभाव के लिए डायरेक्टरेट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. अपनी जीत के बारे में बात करते हुए एकता ने इसे 'चौंकाने वाला, आश्चर्यजनक' बताया. डायरेक्टरेट अवॉर्ड को जीतने के बाद एकता कपूर ने कहा, 'प्रतिष्ठित एम्मीज़ डायरेक्टोरेट अवॉर्ड पाकर मैं बहुत खुश हूं. वैश्विक स्तर पर इस तरह सम्मानित होना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है. मैं हमेशा कहानियां सुनाना चाहती हूं क्योंकि वे मुझे सुनने, देखने और प्रतिनिधित्व करने का मौका देती हैं. मैं दर्शकों के प्यार के लिए आभारी हूं, जिन्होंने मेरे लिए दरवाजे खोले, जिससे मुझे टेलीविजन से फिल्मों और ओटीटी की दुनिया में जाने का मौका मिला".
?si=zrdES-qGMmaMO5W8