इंटरनेशनल प्राइड वीमेन बढ़ाएगा सिंगापुर में महिलाओं का सम्मान

author-image
By Mayapuri Desk
इंटरनेशनल प्राइड वीमेन बढ़ाएगा सिंगापुर में महिलाओं का सम्मान
New Update

कलाकार एक पहचान संस्था, उदयपुर द्वारा सिंगापूर में अपनी तरह का अनूठा फैशन शो होने जा रहा है कलाकार की फाउंडर ऋतू वैषणव ने बताया की ऐसा कांसेप्ट पूरे संसार में पहली बार लाया गया है. इस शो का कांसेप्ट स्क्रिप्ट और डायरेक्शन जाने माने लेखक और फिल्म डाइरेक्टर डॉ  हरविंदर मांकड़ कर रहे हैं. मिस्टर मांकड़ के अनुसार यह दुनिया का पहला नेचर बेस्ड फैशन शो जो किसी रैंप पर नहीं बल्कि समुन्दर , जंगल और नेचर में होगा. जिसका मकसद पानी पेड़ और धरती को बचाना है.

इस अनूठे शो की शो स्टॉपर मिस इंडिया सिमरन दीन्ज़ आहूजा होंगी सिंगापूर की जनि मणि हस्तियां मिस  सुचि, पूजा  तलेसरा भंडारी . झलक दिखा जा की विनर सीमा सील ,  रणनीता कपूर और सिंगापुर टीवी एंड मीडिया के साथ वहाँ के पार्टिसिपेंट्स भी इसमें भाग लेंगे .

इसमें सभी पार्टिसिपेंट्स विजेता होंगे और सभी को क्राउन और टाइटल दिए जायेंगे और सिंगापुर सिटी टूर और यूनिवर्सल स्टूडियो टूर के इलावा सभी पार्टिसिपेंट्स का पोर्टफोलियो जाने माने फैशन फोटोग्राफर अखिलेश गौर कर रहे हैं. यह शो अक्टूबर 7  से अक्टूबर 12 को सेंटोसा आइलैंड पर होगाइंटरनेशनल प्राइड वीमेन बढ़ाएगा सिंगापुर में महिलाओं का सम्मान

#Dr.Harvinder Mankkar (show director) #founder of Kalkaar Ms Ritu Vashnav #Miss india Simran Deenz Ahuja #Ms suchi #Puja Talesara Bhandari #Seema Seal winner of Jhalak dikhla ja
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe