/mayapuri/media/post_banners/f4bc053ecf76acd3be14ed79b31b9b793d8bf6841ba3bdd0153903da940b1e94.jpeg)
9वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में अंतर्राष्ट्रीय धर्म सम्मेलन का आयोजन विज्ञान भवन में किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधि और न्याय मंत्रालय वह राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार संसदीय कार्य मंत्रालय व राज्य मंत्री और संस्कृति मंत्रालय के राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल व हर्ष वर्धन श्रृंगला जो कि जी-20 के मुख्य समन्वयक है उपस्थित हुए यह कार्यक्रम प्रातः 11:00 बजे से शाम 6 :00 बजे तक चला जिसमें भारत को सार्वभौमिक रूप से आध्यात्मिकता और संस्कृति के रूप में मान्यता प्राप्त बताया गया. विश्व धर्म परिसंघ ने इस अंतर्राष्ट्रीय धर्म सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें योग, अध्यात्मवाद और संस्कृति में भारत के योगदान के सम्मान में विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध व्यक्तियों ने सम्मेलन में भाग लिया और अध्यात्मवाद और संस्कृति पर अपने विचार साझा किए. न इस कार्यक्रम का नेतृत्व अपोलो इंटरनेशनल और ग्लोबल योग एलायंस और योग और अध्यात्म के क्षेत्र में आचार्य सत्येंद्र नारायण, डॉ. गोपालजी, गुरुमाँ ब्राह्मी देवी ने किया इस अवसर अपोलो इंटरनेशनल के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया, डॉ. आईवीसीसीआई के अध्यक्ष मनोज शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. प्रमुख कुचिपुड़ी प्रतिपादक विदुषी मीनू ठाकुर, कथक प्रतिपादक गुरु अनुराधा शर्मा, प्रसिद्ध ज्योतिषी आचार्य सोनिया राज और पद्मश्री डॉ. सोमा घोष विशेष आमंत्रितों में शामिल थीं. इस कार्यक्रम में कानून और न्याय, संसदीय कार्य और संस्कृति राज्य मंत्री (I/C) अर्जुन राम मेघवाल और भारत के G20 प्रेसीडेंसी के मुख्य समन्वयक हर्षवर्धन श्रृंगला के अलावा जाने-माने गणमान्य व्यक्तियों ने अपने अपने विचार रखे. इस अवसर पर किरेटिव फिल्म डायरेक्टर सुनील पाराशर, आशुतोष महाराज को सेवा हंस की उपाधि से सम्मानित किया गया