/mayapuri/media/post_banners/63008dd5f4fa4608ea7cf57167cf03de5989a563b8406d608fafcef27e0f63a0.png)
International Yoga Day 2023: अगर आपको अपने जीवन में स्वस्थ रहना है तो योग करना जरूरी है. योग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 21 जून को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जाता है. यहीं नहीं आज 21 जून 2023 को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के मौके पर दुनियाभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके (International Yoga Day 2023) पर कई सेलेब्स अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों को इस दिन की बधाई दे रहे हैं. वहीं बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने वीडियो शेयर करते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी हैं.
अनुपम खेर ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शेयर किया वीडियो
आपको बता दें कि अनुपम खेर ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपनी वीडियो शेयर की हैं. जिसमें वह योगा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, "आप सभी को #अंतरराष्ट्रीयोगदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ! योग, भारत की तरफ़ से पूरे विश्व को एक ऐसी भेंट है जिसमे शरीर के स्वस्थ रहने के लिए और मन की शांति, दोनों के लिए संदेश है! मेरे सभी योग गुरुओ की जय हो! जय भारत". वहीं फैंस एक्टर की इस वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "आपको भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं".
अनुपम खेर के अपकमिंग प्रोजेक्ट
/mayapuri/media/post_attachments/285e7ca3d4abc26c1fff27a50d836bc9cc7120aa16653d8e8168bc4dc91501f0.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/cbcc1c986aa8c3e89f6f176ef2191023f293e54a61f5e2e89d2956bf2aabebc8.jpg)
अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर हाल ही में विद्युत जामवाल के साथ थ्रिलर फिल्म 'IB71' में देखा गया था. वह फिलहाल 'विजय 69' की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म का निर्देशन अक्षय रॉय करेंगे, जो इससे पहले वाईआरएफ के साथ 'मेरी प्यारी बिंदु' का निर्देशन कर चुके हैं. उन्होंने मीरा नायर की 'द नेमसेक', आमिर खान के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'तारे जमीं पर' और दीपा मेहता की 'वाटर' जैसी प्रशंसित फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया है. इसे मनीष शर्मा प्रोड्यूस कर रहे हैं. अनुपम खेर अगली बार निर्देशक अनुराग बसु की आगामी फिल्म 'मेट्रो ... इन डिनो' में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, अली फजल और नीना गुप्ता के साथ दिखाई देंगे.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)