Advertisment

Aamir Khan को आमंत्रित करते हुए Mahavir Phogat बोले, एक्टर्स से ज्यादा उम्मीद नही

author-image
By Sarita Sharma
inviting_aamir_khan_mahavir_phogat_said_dont_expect_much_from_actors
New Update

पूर्व पहलवान और फोगट बहनों के पिता  महावीर फोगट (Mahavir Phogat) ने कहा है कि ‘’उन्हें उम्मीद नहीं है कि कोई एक्टर यौन दुराचार के आरोपों को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ चल रहे विरोध के लिए अपना समर्थन देंगे. लेकिन  उन्होंने यह भी कहा  कि प्रदर्शनकारी आमिर खान (Aamir Khan) के समर्थन  करने वाले शब्दों की सराहना करेंगे’’. आमिर ने ग्लोबल स्मैश हिट फिल्म ‘दंगल’ (Dangal) में महावीर फोगट की भूमिका निभाई.  साथ ही इस फिल्म में बबीता और गीता फोगट (Babita and Geeta Phogat) की भूमिका में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख (Sanya Malhotra and Fatima Sana Shaikh) नज़र आई थी.

महावीर फोगट ने कहां कि ''मुझे किसी स्टार से उम्मीद नहीं है लेकिन अगर आमिर खान समर्थन में ट्वीट करते हैं, तो हमे अच्छा लगेगा''. महावीर फोगट ने इंडिया टुडे (India Today) को बताया ''आमिर खान ने साल 2014 में अपने शो ‘सत्यमेव जयते’ (Satyamev Jayate) पर फोगट बहनों का इंटरव्यू लिया था. लेकिन एक्टर अब तक इस मामले पर चुप रहे हैं, हालांकि उन्होंने हाल ही में नई दिल्ली में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) के 100 वें संस्करण में भाग लिया था''.  

नई दिल्ली में जंतर मंतर पर विरोध कर रहे पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है. फोगट के अनुसार ओलंपियन मैरी कॉम (Mary Kom) की देखरेख वाली एक समिति ने आरोपों की जांच की थी, लेकिन इसके परिणाम से वह संतुष्ट नही हैं. जनवरी में भी इस विषय को लेकर धरना हुआ था. वह स्थिति के बारे में खेल मंत्री, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा (JP Nadda) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को इसकी सूचना देना चाहते थे. उन्होंने इस मुद्दे की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया था लेकिन इसने न्याय नहीं किया और कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई.' उन्होंने कहा, 'इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं है. यह आरोप कि मेरा परिवार सत्ता हड़पने की कोशिश कर रहा है, झूठा है. हमारा परिवार साथ है. हम डब्ल्यूएफआई में कोई पद नहीं लेंगे.'

इसी के साथ आपको बता दे कि फिल्म ‘दंगल’ ने दुनिया भर में 2000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की और चीन में भी इस फिल्म को काफी पंसद किया गया था.   

#Sanya Malhotra #Aamir Khan #Prime Minister Narendra Modi #Fatima Sana Shaikh #Amit Shah #Dangal #Satyamev Jayate #india today #Brij Bhushan Sharan Singh #Mahavir Phogat #WFI #Babita and Geeta Phogat #Mann Ki Baat #Indian Olympic boxer Mary Kom #JP Nadda
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe