IPL 2023: Ranveer Singh ने Arijit Singh के लिए कहीं हैरान कर देने वाली बात

| 01-04-2023 1:18 PM 19
arijit singh at IPL 2023 Opening Ceremony
Source : mayapuri arijit singh

IPL 2023: आईपीएल 2023 (Indian Premier League) की शुरुआत धमाकेदार म्यूजिकल परफॉर्मेंस के साथ हुई. आईपीएल (IPL) के 16वें सीजन के पहले मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी (IPL 2023 Opening Ceremony) का आयोजन किया गया, जिसमें सिंगर अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा. इसके साथ-साथ अरिजीत सिंह (Arijit Singh)  ने अपने गानों के साथ-साथ अपनी अदा से भी सभी का दिल जीत लिया. अरिजीत सिंह द्वारा इस शानदार परफॉर्मेंस देने के बाद बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने उनकी तारीफ करते हुए पोस्ट शेयर की हैं. 

रणवीर सिंह ने की अरिजीत सिंह की तारीफ

 

आपको बता दें कि 31 मार्च 2023 को आईपीएल (Indian Premier League) के 16वें सीजन का आगाज हुआ. इस दौरान बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह ने ओपननिंग सेरेमनी (IPL 2023 Opening Ceremony) में अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी जिसकी तारीफ करते हुए रणवीर सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ",ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत का गाना 'लहरा दो' बस.. #IPLonStar #IPL2023OpeningCeremony @StarSportsIndia  #अरिजीत #GTvsCSK".वहीं फैंस लगातार कमेंट करते हुए इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं.

अरिजीत सिंह ने छुए धोनी के पैर

 

अरिजीत सिंह ने ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत फिल्म राजी के गाने 'ऐ वतन मेरे वतन' से की। फिर उन्होंने रणवीर सिंह की 1983 में आई फिल्म 'लहरा दो' और ब्रह्मास्त्र के 'केसरिया तेरा इश्क है पिया' जैसे गानों से फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया। अरिजीत ने जैसे ही 'देवा-देवा' गाना शुरू किया डगआउट में बैठे धोनी (MS Dhoni) धुनों में खो गए और गाने के साथ-साथ सिर हिलाने लगे. वहीं, ओपनिंग सेरेमनी खत्म होने के बाद धोनी स्टेज पर गए। धोनी जैसे ही मंच पर पहुंचे अरिजीत सिंह ने उनके पैर छुए, जिसके बाद धोनी ने उन्हें गले से लगा लिया. अब इस शानदार पल की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.