Advertisment

'इरफ़ान खान' की अमृता बनेगीं 'प्रियंका चोपड़ा'

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'इरफ़ान खान' की अमृता बनेगीं 'प्रियंका चोपड़ा'

हॉलीवुड से थोड़ी फुर्सत पाकर अब प्रियंका चोपड़ा बतौर फिल्म निर्माता छेत्रीय भाषाओँ की फ़िल्में बना रही है, वहीँ बॉलीवुड में भी सक्रिय होने जा रही है। जल्द ही वह अमृता प्रीतम के किरदार में नजर आएँगी। साहिर लुधियानवी और अमृता प्रीतम के रोमांस की कहानी ‘गुस्ताखियाँ’ शुरू होने जा रही है। संजय लीला भंसाली निर्मित इस फिल्म का निर्देशन जसमीत केरीन कर रही है। करीब चार साल पहले साहिर लुधियानवी पर फिल्म बनाने की चर्चा शुरू हुई थी। उस समय फरहान अख्तर को साहिर का किरदार निभाना था, लेकिन संजय लीला भंसाली के जुड़ने और प्रियंका चोपड़ा के अमृता प्रीतम बनने के बाद सब कुछ बदल गया है। हालाँकि फिल्म का निर्देशन जसमीत ही कर रही है। लेकिन साहिर का किरदार अब इरफ़ान खान निभाएंगे। इरफ़ान और प्रियंका इससे पहले ‘सात खून माफ़’ और ‘गुंडे’ में एक साथ नजर आ चुके है।

Advertisment
Advertisment
Latest Stories