/mayapuri/media/post_banners/25e62dada742443cdf12bb40f0ad7f8bcf612f1cd7b97f47680f03755b281666.jpg)
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान पूरी इंडस्ट्ररी में अपनी जबरदस्ट अदाकारी के लिए जाने जाने है। लेकिन वह अपनी बिमारी के चलते काफी समय से फिल्मों से दूर थे। वह लंदन में अपनी न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी का इलाज करवा रहे थे। लेकिन वह अब बिलकुल ठिक है और अपनी बिमारी को हरा कर मुंबई वापस आ गए हैं। इरफान को लेकर खंबरे है की वह जल्द ही फिल्मों में वापसी करने वाले है। वह साल 2017 में आई अपनी ही फिल्म हिंदी मीडियम के दूसरे पार्ट इंग्लशि मीडियम से ही बॉलीवुड की दुनिया में वापसी कर रहे है।
/mayapuri/media/post_attachments/9864320017a897be3e5119b9b596c946865a9b2ef7f33dd441fbe5b6322f686a.jpg)
फिल्मों पर वापसी पर इरफान का कहना है की 'पिछले कुछ महीने रिकवरी का समय रहा है। यह समय ठीक होने, बीमारी से लड़ने और रील और रियल वर्ल्ड का सामना करने का रहा है। मैं अपने काम से इसे ठीक करने की ओर धीरे- धीरे बढ़ रहा हूं। इसके साथ मैं अपने काम को भी एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश कर रहा हूं।' उन्होंनें मीडिया से कहा की मैं आपकी चिंता को समझता हूं। मैं समझता हूं कि आप चाहते हैं कि मैं आपसे बात करूं और अपने सफर के बारे में बताऊं लेकिन मैं खुद इसे अपने आप में सम्मिलित करने के लिए तैयार कर रहा हूं इसके साथ ही इरफान ने लिखा कि आपकी दुआओं से मैं बहुत प्रभावित हुआ हूं। आपकी दुआएं मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मायने रखती है। आपने जिस तरह मेरे सफर की इज्जत की और मुझे ठीक होने का समय दिया और मैं उसकी इज्जत करता हूं। आपके धैर्य, प्यार और अपनेपन के लिए आपका शुक्रिया।
/mayapuri/media/post_attachments/f6a05c7d015c1784cc47b336b5bf9843d6695e435c1823692e0c2ea541c999f4.jpg)
बता दें की बीते साल 16 मार्च को अपनी बीमारी की जानकारी ट्विटर पर साझा की थी। लेकि अब वह बिलकुल ठिक है। उन्होनें फिल्म इंग्लशि मीडियम की शूटिंग भी शूरु कर दी है।इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर भी अहम भूमिका में है। इस फिल्म को दनिेश प्रोड्यूस कर रहे है और उनका केहना थे की फिल्म का सीक्वल इरफान सर के बिना बनाने की हम सोच भी नहीं सकते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/8054075fd37f53fd0f7a6df0ef97072e382111cbdcf753979ff594db485be64c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5e13bce86ceae58ef773f62dee53a32889972a53817ae9cc4dbfcf5b3baf13c6.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)