Advertisment

इरफान ने कास्टिंग काउच पर किए चौंकाने वाले खुलासे

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
इरफान ने कास्टिंग काउच पर किए चौंकाने वाले खुलासे

‘हैशटैग मी टू’ के जरिये दुनिया भर में यौन उत्‍पीड़न के खिलाफ कई महिलाऐं खुलकर सामने आ रही हैं। इन महिलाओं में हॉलीवुड और बॉलीवुड सेलीब्रीटी भी शामिल हैं। ‘मी टू हैशटैग’ पर बॉलीवुड ऐक्टर इरफान खान ने भी चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। अपनी अपकमिंग फिल्म करीब-करीब सिंगल के म्यूजिक लॉच पर पहुंचे इरफान ने ‘मी टू पर जमकर खुलासे किए।

Advertisment

इरफ़ान को भी मिला कॉम्प्रोमाइज़ करने का ऑफर

उन्होंने ये तक बताया कि उन्हें भी कॉमप्रमाइज करने के ऑफर मिले थे। मीडिया से बात करते हुए इरफान खान ने कहा कि “शुरुआती दिनों में काम पाने के लिए उन्हें भी कई लोगों से कॉम्प्रोमाइज़ करने ऑफर मिले थे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। वेल इरफान खान के इस स्टेटमेंट पर बॉलीवुड में क्या हडकंप मचता है ये जानना दिलचस्प होगा।

Advertisment
Latest Stories