/mayapuri/media/post_banners/6eb8d1e5075bbf7d78b7a8e552e54100622a1133ffe399a21757b912c655112e.jpg)
बॉलीवुड ऐक्टर इरफान खान के फैंस के लिए गुडन्यूज है। खबर है कि इरफान इलाज के बाद अब भारत वापस लौट आए हैं। इरफान फिलहाल मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में हैं जहां उनका इलाज चल रहा है। पिछले साल इरफान कैंसर के इलाज के लिए लंदन गए थे और केवल दिवाली के मौके पर भारत आए थे।
खबरों के मुताबिक, इरफान जैसे ही इरफान की सेहत में सुधार होगा वो अपने होमटाउन जयपुर भी जाएंगे। साथ ही वो जल्द ही 2017 में रिलीज हुई अपनी सुपरहिट फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ के सीक्वल की शूटिंग शुरू करेंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग 22 फरवरी से शुरू होगी, अभी कॉस्ट्यूम डिजाइनर इरफान के आउटफिट्स को डिजाइन कर रहे हैं।
हालांकि फिल्म में इरफान के ऑपोजिट लीड रोल में कौन सी हिरोइन होगी इसका चुनाव अभी नहीं हुआ है। हिंदी मीडियम में इरफान अभिनेत्री सबा कमर के अपोजिट नजर आए थे। इनके अलावा फिल्म में अमृता सिंह, नेहा धूपिया, दीपक डोबरियाल और मल्लिका दुआ जैसे कई सितारे थे।
पिछले साल इरफान ने खुद इस बात की जानकारी दी थी कि वो न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नाम के रेयर बीमारी से पीड़ित हैं। इस बीमारी के इलाज के लिए इरफान कई महीने तक लंदन में ही रहे। इस दौरान इरफान खान कुछ पोस्ट और तस्वीरें सोशल मीडिया परशेयर किया करते थे।
उनके फैंस लगातार उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ करते थे। मालूम हो कि पिछले साल भी इरफान की कई बेहतरीन फिल्में 'ब्लैकमेल', 'कारवां' और 'पजल' रिलीज हुई थीं, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया था।