Advertisment

कुछ ही महीनों या एक दो साल में मर सकता हूं- इरफान खान

author-image
By Sangya Singh
New Update
कुछ ही महीनों या एक दो साल में मर सकता हूं-  इरफान खान

बॉलीवुड ऐक्टर इरफान इन दिनों 'न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर' जैसी दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे हैं और लंदन में अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हैं। इरफान खान ने खुद ही कुछ दिनों पहले अपनी बीमारी के बारे में सबको बताया था। हाल ही में इरफान खान ने एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने अपने इलाज के बारे में बात करते हुए बताया है कि इस समय उनकी हालत कैसी है।

मेरी जिंदगी की कोई गारंटी नहीं है- इरफान

अपने एक इंटरव्यू में इरफान खान ने अपनी बीमारी से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं। इरफान ने बताया कि 'मैं कीमो साइकिल के चौथे चरण में हूं, कुल 6 चरण होने हैं और उसके बाद स्कैन किया जाएगा। कीमो साइकिल के तीसरे चरण के बाद स्कैन पॉजिटिव था लेकिन अभी हमें 6 चरणों तक स्कैन को देखना होगा। उसके बाद पता चलेगा कि आगे क्या होता है। किसी के साथ भी मेरी जिंदगी की कोई गारंटी नहीं है।'

मैं अंधो की रेस में था- इरफान

इरफान खान ने आगे कहा कि 'मेरा दिमाग हमेशा ये बात मुझसे कहता है कि मुझे यह बीमारी है और मैं कुछ ही महीनों या एक साल या दो साल में मर सकता हूं। या फिर मैं इन सब बातों को पूरी तरह अनदेखा करके जिंदगी जिस ओर मुझे ले जाती है मैं वैसे ही जिऊं। जिंदगी ने मुझे बहुत कुछ दिया है। मैं मानता हूं कि मैं अंधों की रेस में था। जहां मुझे काफी कुछ मिल रहा था लेकिन मैं देख नहीं सका।'

मेरे पास बोलने के लिए शब्द नहीं हैं- इरफान

इरफान खान ने आगे कहा कि 'आप अपने बारे में चिंता करना बंद कर दें, आप प्लानिंग करना बंद कर दें, आप शोर बंद कर दें। आप दूसरा पक्ष भी देखें। यह जिंदगी आपको बहुत कुछ देती है और बहुत कुछ देने के लिए है इसलिए मैं कहता हूं कि मेरे पास शब्द नहीं है लेकिन शुक्रिया। मेरे पास बोलने के लिए दूसरे शब्द नहीं हैं, दूसरी इच्छा नहीं है, दूसरी कोई प्रार्थना नहीं है।'

मैं अनिश्चितता के दौरा से गुजर रहा हूं- इरफान

इरफान खान से जब पूछा गया कि 'क्या वो अभी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं?' उन्होंने कहा कि 'नहीं मैं इस वक्त कोई स्क्रिप्ट नहीं पढ़ रहा हूं। मैं अभी अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा हूं। अभी मैं कोई प्लान नहीं कर रहा हूं। मैं ब्रेकफास्ट के लिए जाता हूं और उसके बाद मेरे पास कोई प्लान नहीं होता है। मैं चीजों को उसी तरह ले रहा हूं जैसे वो मेरे पास आ रही हैं।'

कभी-कभी लगता है सब बनावटी है-  इरफान

इरफान ने कहा, 'प्लान नहीं बनाने से मुझे मदद मिल रही है। मैं तुरंत एक्शन ले रहा हूं और यह अनुभव मजेदार है। कुछ तो जिंदगी में है जिसे मैं याद भी कर रहा हूं। कभी-कभी लगता है कि थोड़ा-बहुत यह सब बनावटी भी है। जिससे कई बार मुझे चिंता भी होती है फिर मुझे लगता कि प्लान बनाना ही शायद मैं मिस कर रहा हूं। मुझे पता है क्योंकि मैं एक ऐसी दुनिया में रहता हूं जहां हर चीजें प्लान के साथ होती हैं। यह काफी अवास्तविक सा है लेकिन जिंदगी ऐसी है, रहस्य और रोमांच से भरी और जिंदगी के पास आपको देने के लिए काफी कुछ है। हम असल में कोशिश नहीं कर रहे हैं। मैं कोशिश कर रहा हूं और मुझे इससे प्यार है।'

आपको बता दें, इरफान खान की आने वाली फिल्म 'कारवां' 3 अगस्त को रिलाज हो रही है। जहां एक ओर फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर लगातार उनके स्वास्थय के लिए दुआएं भी कर रहे हैं।

Advertisment
Latest Stories