दौर रिमेक फिल्में बनाए जाने का है. सलमान खान,अक्षय कुमार और अजय देवगन की कई और बेहद सफल फिल्में दक्षिण भारत की फिल्मों की रिमेक रही हैं. वैसे, इंग्लिश फिल्में, ताइवानी फिल्में और चायनीज फिल्मों पर भी बॉलीवुड मेकरों ने चोरी करके कई फिल्में बनाया है. महेश भट्ट की बहुत सी फिल्में ऐसी ही रही हैं.लेकिन, इनदिनों ईमानदारी से दक्षिण भारत की कई फिल्मों का कॉपी राइट लेकर बॉलीवुड में फिल्म बनाने का जो सिलसिला शुरू हुआ है, काफी सफल है.अजय देवगन की फिल्में जैसे 'सिंघम', 'दृश्यम' और रिलीज होने जा रही 'भोला' ऐसी ही फिल्में रही हैं जो रिमेक अधिकार लेकर बनाई गयी हैं. अब 'अयोध्या' उनके बैनर में उसी तर्ज की एक और फिल्म होगी जिसके लिए अजय देवगन फिल्म्स द्वारा तैयारी चल रही है. चर्चा है फिल्म 'अयोध्या' जून 2023 में शुरुवात लेगी और अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के तैयार होने के समान पर रिलीज कर दी जाएगी.
हालांकि अधिकारिक रूप से कोई इस खबर की पुष्टि नही कर रहा है. लेकिन तैयारियों पर ध्यान देने पर पता चलता है कि 'अयोध्या' तमिल ब्लॉक बस्टर फिल्म 'अयोथी' की रिमेक होगी. 'अयोथी' की रिमेक दो भाषाओं में होनी है. हिंदी और तेलुगु में. हिंदी में फिल्म के हीरो अजय देवगन रहेंगे जबकि तेलुगु भाषा में हीरो होंगे वेंकटेश दुगुबत्ती. साल 2003 में बनी तमिल भाषा की फिल्म 'अयोथी' तमिल नाडु में घटी एक सत्य घटना पर आधारित है. दोनो भाषा मे फिल्म का टाइटल 'अयोध्या' ही रखा जाएगा. फ़िल्म धर्म प्रेम से जुड़ी कहानी के साथ होगी जिसमें मनोरंजन का पुट और फिल्मी मसाला ज्यादा रहेगा.
समझा जा रहा है कि अयोध्या टॉपिक पर फिल्म बनाया जाना एक गरम टॉपिक को भुनाने जैसा है. फिल्म को इस साल जून में लांच किया जाएगा और रिलीज का टाइम अयोध्या मंदिर के खुलने वाले महोत्सव के समय का रखा जाएगा. यह टॉपिक इतना हॉट है कि चुप्पी रखी जा रही है और न ही स्टार न ही कोई आधिकारिक बात बताई जा रही है.बॉलीवुड में गरम टॉपिक को कैस करनेवाले बहुत खड़े हो जाते हैं. अजय देवगन की 'भोला' भी दक्षिण भारत की फिल्म 'कैथी की ही रिमेक है.
बहरहाल अजय देवगन के चाहने वालों के लिए यह उत्सुकता भरी खबर है जो अपने स्टार की क्रिएटिविटी का हमेशा इंतेज़ार करते हैं. 'अयोध्या' और अजय साथ हैं तो सचमुच कुछ बड़ा ही होगा!