क्या War 2 के लिए जूनियर NTR वसूल कर रहे हैं मोटी रकम?

author-image
By Preeti Shukla
New Update
क्या War 2 के लिए जूनियर NTR वसूल कर रहे हैं मोटी रकम?

Junior NTR In War 2: जूनियर NTR एक साउथ फिल्म एक्टर है. एक्टर साउथ फिल्मों में पहले से ही काफी चर्चा में रहते हैं. लेकिन फिल्म RRR के बाद नार्थ इंडिया में भी लोग उन्हें एक दमदार अभिनेता की तरह जानने लगे हैं. साउथ फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा दिखाने के बाद जूनियर NTR जल्द ही ऋतिक रोशन की फिल्म वर 2 में नजर आने वाले हैं. 

 

फिल्म RRR के बाद सभी की निगाहें जूनियर NTR की अगली फिल्म पर है.रिपोर्ट्स  की अगर मानें तो एक्टर जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म वॉर 2 में काम करने वाले हैं. बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से जूनियर NTR पूरी तैयारी कर रहे है. फिल्म में उनका सामना ऋतिक रोशन से होगा जोकि की देखने लायक होगा. हालांकि अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. लेकिन अगर खबर सच होती है तो फैंस के लिए ये धमाकेदार ट्रीट होगी.

आपको बता दें कि अगर सूत्रों से जो इन्फोर्मेशन मिली है अगर वह सच होती है तो फिल्म वॉर  2 में जूनियर NTR  नेगेटिवरोल की भूमिका अदा करेंगे. ईटाइम्स के मुताबिक, वॉर 2 के लिए एक्टर 30 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं शायद ये भी हो सकता है कि फिल्म को जिस तरह से प्रॉफिट होगा एक्टर उसी हिसाब से अपनी फीस लेंगे. 

एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर  करने के बाद एक्टर ने अपनी फीस को काफी हाईक किया है.जीक्यू  की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म आरआरआर के लिए  जूनियर एनटीआर  ने  45 करोड़ रुपये की फेस ली थी. एक्टर की फीस की अगर बात करें तो फिल्म आरआरआर की सफलता के बाद वह 100 करोड़ एक फिल्म के लिए लेते हैं.  

जूनियर NTR  की आने वाले दिनों में फिल्म NTR30 रिलीज़ होगी. इसके अलावा अलावा, एक्टर NTR 31 के लिए प्रशांत नील के साथ काम करेंगे, जिसमें आमिर खान (aamir khan) के साथ जूनियर NTR काम करेंगे.

Latest Stories