क्या Pushpa 2 का हिस्सा होने जा रहे हैं Junior NTR?

author-image
By Preeti Shukla
New Update
क्या Pushpa 2 का हिस्सा होने जा रहे हैं Junior NTR?

Allu Arjun Film Pushpa 2 : अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 की फिलहाल शूटिंग चल रही है. लेकिन फिल्म के ट्रेलर और रिलीज़ से पहले ही फिल्म का पोस्टर और टीज़र रिलीज़ किया गया . टीज़र ने ऑनलाइन सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए. सिर्फ चंद घंटो में ही टीज़र को यूट्यूब पर  मिलियन व्यूज मिल गए. फिल्म की रिलीज़ से पहले ही दर्शकों के बीच काफी क्रेज दिख रहा है. सभी फैंस डायरेक्टर सुकुमार से फिल्म का तीसरा सिक्वल बनाने की मांग कर रहे है. 

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक एक फोटो वायरल हो रही है. फोटो में जूनियर NTR अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 के फिल्म सेट से बाहर जाते दिखाए दिए.जूनियर NTR सफ़ेद पेंट और पाजामा में नजर आए. ऐसे में फैंस के बीच यह रयूमर तेज़ी से फ़ैल रहा है कि शायद जूनियर NTR शायद अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का हिस्सा बन सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अल्लू अर्जुन सुकुमार के निर्देशन में रामोजी फिल्म सिटी में शूटिंग कर रहे हैं.

हाल ही में दोनों को ट्विटर पर भी एक दुसरे के साथ मजाक मस्ती के मूड में देखा गया था. दरअसल अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर पुष्पा 2 का टीज़र रिलीज़ हुआ था. जहां Junior NTR ने बर्थडे विश करते हुए अल्लू अर्जुन के लिए लिखा "पार्टी लेदा पुष्पा?". आपको बता दें की यह डायलॉग पुष्पा फिल्म में पॉपुलर था.

फिल्म के बारे में अगर बात करें तो  पुष्पा 2 एक तमिल फिल्म है. फिल्म में अहम किरदार अल्लू अर्जुन निभा रहे हैं. हालांकि फिल्म की शूटिंग कुछ समय के लिए रुक गई थी लेकिन हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू हो चुकी है . रिपोर्ट्स की अगर मानें तो फिलहाल शूटिंग में हाई एक्शन सीन्स की शूटिंग की जा रही है. फिल्म में अहम किरदार में रश्मिका मंदाना (rashmika mandana)और फहद फासिल भी है. फिल्म में गाना देवी श्री प्रसाद द्वारा लिखा गया है. 

 

फिल्म के सिक्वल को लेकर फैं स काफी उम्मीद कर रहे हैं कि फिल्म एक दमदार हिट होगी. साथ ही फिल्म के तीसरे सिक्वल केअनुरोध पर सुकुमार ने कहा कि "हम एक भाग 3 बनाने के बारे में सोच रहे हैं. हमारे पास स्क्रिप्ट है, और अगर निर्माता  स्क्रिप्ट पसंद करते हैंतो निश्चित रूप से एक तीसरा होगा भाग बनाया जाएगा ".

जूनियर NTR जल्द ही कोरातला शिव (Koratala Siva) की शूटिंग में बिजी है. फिल्म में उनके साथ जान्हवी कपूर (janhvi Kapoor) भी साथ काम कर रही हैं. फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर संगीतकार होंगे .उनकी अगली फिल्म प्रशांत नील के साथ होगी. हालांकि फिल्म का नाम अभी सामने नहीं आया है. इसके अलावा रिपोर्ट्स आ रही है कि जूनियर NTR ऋतिक रोशन के साथ भी उनकी फिल्म वॉर 2 (war 2) में नजर आ सकते है. 

Latest Stories