Manoj Bajpai wife Shabana Raza: मनोज वाजपेयी(Manoj bajpai) हिंदी सिनेमा के जाने माने कलाकार में से एक है. इसके अलावा उन्होंने तेलुगु और तमिल मूवी में भी काम किया. अपनी बेहतरीन परफोर्मेंस के लिए उन्हें 6 फिल्म फेयर अवार्ड भी मिल चुके हैं. नेशनल अवार्ड भी उनके नाम पर दर्ज है. 2019 में उन्हें पद्मा श्री अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है. इसके अलावा उन्होंने "नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा"(National school of drama) से अपने एक्टिंग को निखारा था. उनकी पहली मूवी "बैंडिट क्वीन"(bendit queen) थी. लेकिन उनके करियर को उछाल राम गोपाल वर्मा की फिल्म "सत्या" से मिला था.
मुझे गुस्सा बहुत आता है: मनोज
बरखा दत्त(barkha dutt) मनोज वाजपेयी से एक इंटरव्यू में शबाना रजा(shabana raza) के बारे में पूछती हैं . वह बताते हैं कि "मै एक ब्राह्मण हूँ और शबाना एक मुस्लमान हैं. हम दोनों के प्रेम के बारे में बॉलीवुड में काफी चर्चा रही थी.लेकिन मुझे गुस्सा बहुत आता है. इस बात के लिए में काफी बदनाम भी हूँ. इसलिए कभी किसी ने मुझसे इस बारे में पुछा नहीं".
बरखा दत्त आगे जब शादी के संबंध में परिवार की प्रतिक्रिया पूछती हैं मनोज वाजपेयी बताते हैं कि "शायद लोगो को मेरे हिन्दू और रजा के मुस्लमान होने से दिक्कत होगी. लेकिन मुझे इस बात से कभीfफर्क नहीं पड़ा.कभी मेरे परिवार ने भी इस बात पर सवाल नहीं किया.हंसी ख़ुशी उन्होंने हम दोनों को शादी के बाद आशीर्वाद दिया था."
हंसल मेहता की पार्टी में मिले मनोज और शबाना
मनोज आगे कहते है" शबाना एक प्राउड मुस्लिम हैं और मै भी एक सच्चा हिन्दू हूँ. अलग धर्मं को लेकर हम दोनों में कभी लडाई नहीं हुई.हम दोनों ही अपने धर्मं को पूरी निष्ठा के साथ मानते हैं.लोग मुझसे मेरी पत्नी के बारे में पूछते हैं. लेकिन कभी उसके धर्मं को लेकर सवाल नहीं कर सकते हैं. उनमे इतनी शक्ति नहीं की मुझसे इस बारे में आमने-सामने बात कर सके.अगर कोई ऐसा करता है. मै बिलकुल भी शांत नहीं रहूँगा. इस बात के लिए मै बहुत सख्त हूँ. "
आपनी आत्मकथा में मनोज वाजपेयी शबाना रजा के बारे में भी लिखते हैं. सबसे पहले वह शबाना से हंसल मेहता की पार्टी में मिले थे. उस समय उन्होंने एक चश्मा लगाया हुआ था. बालो में तेल लगा हुआ था. मनोज बाजपेयी की 2023 में सुवाहदन एंग्रे के निर्देशन में "कैंपस",अपूर्व सिंह कर्की द्वारा "बंदा" फिल्में आने वाली है.