/mayapuri/media/post_banners/c3b3e30968922a4b4a8b1301aa998291a91494992cc38fd3fce10c173154d698.jpg)
नेहा कक्कर (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत की अक्टूबर के महीने में ग्रेंड वेडिंग हुई है. इसके बाद नेहा ने रोहनप्रीत के साथ आज अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. यह फोटो तेजी से वायरल हो रही है.
फोटो के वायरल होने का क्या कारण है? दरअसल इस फोटो में नेहा अपने पति रोहनप्रीत के साय़ बहुत खुश नजर आ रही हैं. लेकिन दोनों खुख क्यों है. इसका अंदाजा आप नेहा के देखकर लगा सकते हैं.
तस्वीर में देखा जा सकता है कि नेहा प्रेगनेंट है. हालांकि दोनों ने अब तक इस बात को ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है. लेकिन दोनों के चहरे की खुश साफ ब्यान कर रही है कि नेहा मां बनने वाली है.
नेहा कक्कर (Neha Kakkar) ने फोटो पोस्ट करने के साथ कैप्शन लिखा है- #ख्याल रखाकर. नेहा के इस पोस्ट पर रोहनप्रीत ने भी कमेंट किया है. रोहन ने लिखा- अब तो कुछ ज्यादा ही ख्याल रखना पड़ेगा नेहू.
इसके बाद नेहा कक्कर (Neha Kakkar) के फैंस ने उन्हें कमेंट कर बधाई देनी शुरू कर दी. कुछ लोगों को इस बात का यकीन नहीं हुआ तो उन्होंने नेहा से कमेंट कर पुछा की क्या यह सच है.
अब इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो तब पता चलेगा जब नेहा इस बात की पुष्टि करेंगी. आपको बता दें कि नेहा कक्कर और रोहनप्रीत ने 24 अक्टूबर को शादी की थी.
इसके बाद जब नेहा बिग बॉस के सेट पर आई तो वहां उन्होंने बताया कि वह रोहन के प्यार में तब पड़ी जब वह रोहन से सांग “नेहू दा विहा” के शूट पर मिली थीं. इसके तुरंत बाद ही दोनों ने शादी कर ली.