Bahubali प्रोड्यूसर के साथ क्या फिर धमाल मचाने को तैयार हैं Prabhas?

author-image
By Preeti Shukla
New Update
Bahubali प्रोड्यूसर के साथ क्या फिर धमाल मचाने को तैयार हैं Prabhas?

Prabhas :प्रभास के अगर करियर की बात करें तो बाहुबली प्रभास की सबसे सक्सेसफुल मूवी में से एक है. साउथ की यह फिल्म पुरे इंडिया में सबसे ज्यादा फेमस हुई थी. इस कहानी के 2 पार्ट रिलीज़ होने वाले हैं. आज भी प्रभास कही भी जाते हैं उन्हें लोग बाहुबली के नाम से जानते हैं.रुमर्स ककी अगर बात करें तो जल्द ही प्रभास ही मूवी की अनाउंसमेंट करेंगे.

रिपोर्ट्स की अगर माने तो प्रभास काफी दिनों से बाहुबली के डायरेक्टर्स के साथ बातचीत में हैं. ऐसे कयाल लगाए जा रहे हैं कि दोनों जल्द ही फिल्म की अनौन्समेंट करने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक़ ये पता चला है की अबकी बार प्रभास एक नए तरह का रोल निभाने वाले हैं. यह अवतार ऑडिएंस के लिए बिलकुल दिफ्फेरेंट होगा 

हालांकि फैंस ऐसा कयास लगा रहे हैं कि 'बाहुबली 3' आने के चांसेस ज्यादा हैं. लेकिन सोर्स से ऐसा पता चगल रहा है कि बाहुबली प्रोड्यूसर के साथ जल्द ही सिनेमा के लिए कुछ बड़ा लेकर आने वाले हैं. 

प्रभास के वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रभास जल्दी ही कृति सेनन  के साथ 'आदिपुरुष' में नजर आने वाले हैं. शनिवार को फिल्म से एक मोशन पिक्चर रिलीज़ की गई है. फिल्म में प्रभास भगवान् राम का और कृति सीता का रोल निभा रही हैं.

Latest Stories