/mayapuri/media/post_banners/be8ab4660c965cdb0253e7dfb206eec84c8666b202d63fb74ffc87818180a787.jpg)
यह सब जानते है बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान जिस से नाराज हो जाते हैं उसे माफ करने में वो सदियां लगा देते हैं. विवेक ओबेरॉय से लेकर अर्जित सिंह तक ऐसी लंबी लिस्ट है.. वहीं लगता है इस लिस्ट में एक एक्ट्रेस का नाम भी शामिल हो चुका है. ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि प्रियंका चोपड़ा है. सलमान ने कभी खुलकर ऐसा कहा नहीं और ना ही प्रियंका ने कभी ऐसा जताया लेकिन हाल ही एक फिल्म की वजह से नाराजगी की खबरें तेज हो गई हैं.
ये संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में कई सालों बाद सलमान खान भंसाली के साथ काम करने वाले हैं. वहीं इस फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस के तौर पर प्रियंका चोपड़ा का नाम भी आ रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा के साथ स्क्रीन शेयर नहीं करना.. जिसके बाद प्रियंका के हाथ से भंसाली की ये फिल्म निकल गई है.
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने सलमान खान की फिल्म 'भारत' साइन करने के बाद छोड़ दी थी. प्रियंका ने मेकर्स को इसकी वजह शादी बताई थी लेकिन उन्हें लेकर तबतक सारी तैयारियां की जा चुकी थीं. जिसके चलते मेकर्स को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी. इस पूरी घटना के बाद सलमान खान प्रियंका से काफी नाराज चल रहे हैं. हालांकि वे प्रियंका-निक की रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए थे लेकिन शायद प्रोशनल फ्रंट पर उनकी नाराजगी अभी तक कम नहीं हुई है.