Advertisment

ब्लैक साड़ी पहने इवेंट में पहुंची ईशा अंबानी ,सब्यसाची के सिग्नेचर बेल्ट ने उनके लुक बनाया और भी ग्लैमरस

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
ब्लैक साड़ी पहने इवेंट में पहुंची ईशा अंबानी ,सब्यसाची के सिग्नेचर बेल्ट ने उनके लुक बनाया और भी ग्लैमरस

बॉलीवुड के सबसे मशहुर फैशन डिजाइन में से एक सब्यासाची मुखर्जी है। सब्यासाची बॉलीवुड के फेवरेट फैशन डिजाइनर में से एक हैं। उन्होंने तमाम सेलिब्रिटी के आउटफिट तैयार किए हैं। हाल ही में देर रात शनिवार को एक पार्टी रखी गई। इस पार्टी मे जाह्नवी कपूर, तारा सुतारिया, मानुषी छिल्लर, अनन्या पांडे, फरहान अख्तर, शिबानी दांडेकर के अलावा सिने स्टार्स ने शिरकत की। वहीं इस पार्टी में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी पहुंची।

Advertisment

इस पार्टी मे ईशा बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आई। पार्टी में ईशा प्लेन ब्लैक साड़ी पहने बेहद ग्लैमरस लुक मे दिखी। इसी के साथ सब्यसाची के सिग्नेचर बेल्ट ने उनके इस साड़ी लुक को और भी ग्लैमरस बना दिया। ईशा ने अपने लुक को लाइट मेकअप और न्यूड लिप शैड से कम्पलीट किया था। इस दौरान उन्होंने खूबसूरत ईयररिंग्स कैरी किए। ईशा ने अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल के साथ खुला छोड़ा थ। जिससे उना लुक और भी खूबसूरत लग रहा था। सब्यसाची हमेशा से ईशा के फेवरेट डिजाइनर्स में से एक रहे हैं। ईशा की यह तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। लोगों को उनका लुक बेहद पसंद  रहा है।

बता दें कि ईशा ने बीते साल 12  दिसंबर को आनंद पीरामिल के साथ शादी की थी। ईशा ने अपनी शादी में जहां अबु जानी संदीप खोसला का लहंगा पहना था, वहीं उन्होंने अपने रिसेप्शन में सब्यसाची के वेलवेट लहंगे में अपना एलीगेंट लुक दिखाया था।

Advertisment
Latest Stories