Advertisment

परिणीति चोपड़ा की ऑनस्क्रीन मां चारू रोहतगी का निधन

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
परिणीति चोपड़ा की ऑनस्क्रीन मां चारू रोहतगी का निधन

परिणीति चोपड़ा की ऑनस्कीन मां किरदार करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस चारू रोहतगी का सोमवार सुबह कार्डिएक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया है। वह 48 वर्ष की थी।

कभी नही भुला पाऊंगी

Advertisment

इस बात की जानकारी खुद परिणीति चोपड़ा ने अपने ट्विटर पर शोक संवेदना व्यक्त करते दी परिणीति ने लिखा RIP चारू रोहतगी मैम. आप 'इश्कजादे' में सबसे प्यारी मदर बनीं. आपके साथ काम करने का शानदार अनुभव रहा. आपकी फैमिली को भगवान इतने बड़े नुकसान से उभरने की शक्ति दें. आपको कभी भुला नहीं पाऊंगी।

बता दें की चारू ने साल 2012 में हिट फिल्म 'इश्कजादें' में परिणीति चोपड़ा की मां का किरदार निभाया था। वही उन्होंने 'नो वन किल्ड जेसिका','15 पार्क एवेन्यू’, ’सेकंड मैरिज डॉट कॉम’ और ‘1920 लंदन’ में काम किया।

चारू ने फिल्मों के अलावा टीवी सीरियलों में भी काम किया है. वह बरूण सोबती के हिट टीवी शो इस 'प्यार को क्या नाम दूं' में नजर आई थीं। उन्होंने 'लेडीज स्पेशल' एक थी नायिका शो, 'त्रिदेवियां', 'प्रतिज्ञा', 'उतरन' में भी काम किया है।

Advertisment
Latest Stories