/mayapuri/media/post_banners/9bfe190eaed72f42d4b03e0f06f36ef93377464d604e2d7b6062c30cf0826fd9.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस इशिता दत्ता अकसर अपने हॉट और सेक्सी तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। उनके लुक को फैन बेहद करते है। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो जाती है।
हाल ही में एक बार फिर इशिता दत्ता की कुछ तस्वीरें सामने आई है। दरअसल इशिता इन दिनों पति वत्सल सेठ के साथ बाली में अपनी शादी की पहली सालगिरह सैलिब्रेट कर रही है। इन खूबसूरत पल की कुछ खास तस्वीरें वत्सल ने अपने इंस्टा पर अपनी पत्नी इशिता के साथ शेयर की है। जिसमें इशिता बिकिनी पहम पति के साथ पूल में दिख रही है। इसके अलावा इशिता ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमे वह पति वत्सल को शादी की सालगिरह विश करती हुई नजर आ रही है। दोनों का हॉट अंदाज लोग काफी पसंद कर रहे है। इनकी तस्वीरें सोसल मीडिया पर काफई वायरल हो रही है।
बता दें कि इशिता ने साल 2012 में तेलुगू फिल्म ‘चानक्युडू’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। बॉलीवुड में इशिता ने फिल्म ‘दृश्यम’ से कदम रखा था। उनकी आखिरी फिल्म कपिश शर्मा स्टारर ‘फिरंगी’ थी। इसके बाद इशिता ने पिछले साल सीक्रेट तरीके से शादी रचाई थी। इनकी शादी में बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए थे। इशिता दत्ता एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की बहन हैं।