ज़ी टीवी का फिक्शन शो 'मैं हूं अपराजिता', अपराजिता (श्वेता तिवारी) नाम की एक ख्याल रखने वाली मां का सफर दिखाता है, जो अपने पूर्व पति अक्षय (मानव गोहिल) के मोहिनी (श्वेता गुलाटी) नाम की एक दूसरी औरत के प्यार में पड़ने के बाद अकेले ही अपनी तीनों बेटियों को जिंदगी के उतार-चढ़ाव का सामना करना सिखा रही हैं. हाल के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि किस तरह होली सेलिब्रेशन के दौरान अपराजिता की लांड्री शॉप में आग लग गई थी. हालांकि अपराजिता छवि (अनुष्का मर्चंडे) को तो बचा लेती है, लेकिन वो निया (गर्विता साधवानी) को देख नहीं पाती, जिससे निया बुरी तरह झुलस जाती है. अब पूरा परिवार अपराजिता पर यह इलज़ाम लगा रहा है कि उसने जानबूझकर निया को अनदेखा कर दिया क्योंकि वो मोहिनी की बेटी है.
हर एक्टर अपने किरदार में ढलने के लिए शारीरिक और मानसिक तौर पर बहुत तैयारी करता है. और इस शो में हाल में हुए फायर सीक्वेंस के लिए खूबसूरत एक्ट्रेस गर्विता साधवानी ने भी न सिर्फ अपनी एक्टिंग स्किल्स से बल्कि अपने प्रोस्थेटिक मेकअप को बखूबी संभालकर सभी को इम्प्रेस कर दिया, जिसे लगाने में उन्हें रोज बहुत वक्त लगता था.
असल में इस एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी प्रोस्थेटिक्स मेकअप टीम के साथ अपने झुलसे हुए लुक में एक फोटो शेयर किया. इतना ही नहीं, इस एक्टर ने यह भी बताया कि कैसे उन्हें कुछ दिनों तक हर रोज इस प्रोस्थेटिक मेकअप को लगाने और निकालने में 3 घंटे लगते थे.
अपने किरदार में हुए इस नए बदलाव को लेकर गर्विता ने कहा, ''एक एक्टर के रूप में मैं हमेशा अपने आर्ट के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हूं. और फायर सीक्वेंस की शूटिंग करने के बाद मैं काफी उत्साहित हूं. मैं कॉस्ट्यूम्स, मेकअप और प्रोस्थेटिक्स की बड़ी फैन हूं और मुझे अपना लुक बदलना भी बहुत अच्छा लगता है, क्योंकि इसमें मुझे अलग-अलग चीजों के साथ प्रयोग करने का मौका मिलता है. इस सीक्वेंस में मुझे अपने चेहरे पर जले के निशान दिखाने थे और जहां इसे लगाना वाकई बहुत मुश्किल था, वहीं मुझे लगता है कि अंत में हमारी मेहनत रंग लाई. यह मेरे लिए एक बड़ा चैलेंजिंग रोल था और मुझे खुशी है कि मेरे किरदार में इतना दिलचस्प बदलाव आया. हर रोज मुझे प्रोस्थेटिक मेकअप लगाने और उतारने में 3 घंटे लगते थे, जो कि बहुत ज्यादा वक्त लेने वाला काम था. और मैं बताना चाहूंगी कि इसका पूरा श्रेय मेरे मेकअप आर्टिस्ट को जाता है, जिन्होंने यह कर दिखाया.''
यहां तक कि मानव गोहिल, जो 'मैं हूं अपराजिता' में निया के पिता का रोल निभा रहे हैं, अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखते हैं, ''तुमने बहुत बढ़िया काम किया है लड़की... मुझे तुम पर गर्व है.''
जहां गर्विता अपने किरदार में आए इस बदलाव को लेकर बेहद उत्साहित हैं, वहीं अब अपराजिता को पता चलेगा कि उसकी लॉन्ड्री में शॉर्ट सर्किट करने की साजिश मोहिनी ने की थी, जिससे उसकी खुद की बेटी आग में झुलस गई. लेकिन क्या अपराजिता कभी अपनी बेगुनाही साबित कर पाएगी?