/mayapuri/media/post_banners/3531369777bd0ba0904c3bdbbbed6d887ba27f92c0c89d0760627f5036301b8c.jpg)
विराट-अनुष्का के शादी के ख़बरें कुछ दिनों से सुर्ख़ियों बटोर रही है. हालाँकि इसे लेकर अभी तक अनुष्का या विराट की तरफ से कोई ब्यान नहीं आया है. लेकिन दोनों शादी कर रहे हैं इसकी पुष्टि कई बातों से हो चुकी है. ख़बरों की माने तो दोनों शादी कर रहे है और अब शादी के वेन्यू की तस्वीरें भी सामने आ गयी है विराट और अनुष्का की शादी का वेन्यू मॉडर्न विला के रूप में तैयार हुई एक पुरानी कैसल प्रॉपर्टी में होगा यह इटली के टसकौनी ने है कहा जा रहा है कि इस विला में मेहमानों के रुकने की व्यवस्था भी होगी. यहाँ स्विमिंग पूल से प्ले ग्राउंड तक हर तरह की सुविधा है. मेहमानो को वाईन यार्ड व्यू के साथ ओपन डाइनिंग का लुत्फ़ उठाने का मौका मिलेगा. इस विला में मेहमान शादी के साथ साथ आउटडोर गेम्स का लुत्फ़ भी उठा सकते है. शाही शादी का मेनू भी बेहद मजेदार होने वाला है
/mayapuri/media/post_attachments/4636cb8aae0c838e2ac3e1f053bc631ab6f0f6a9ddae1021ebdaab20c06c7664.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c4aa609050faa22c811bf504b019f94f42abc0d5561229dcaa512f6c9f0d6b45.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/112f378c20ef4fec59a8834db9bcc4d140b44970d3cd765a98bcb741521115b1.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)