/mayapuri/media/post_banners/0ea0f7e2aef0a476dcb717208c871860a95a4695dcd15c9f36fc2162e3204615.png)
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जिनको फैंस खिलाड़ी कुमार के नाम से भी बुलाते हैं. लेकिन इनका असली नाम ‘राजीव हरिओम भाटिया’ (Rajiv Hari Om Bhatia) हैं. ये अब तक लगभग 150 फिल्में कर चुके हैं.
अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में एक्टिंग की शुरूआत साल 1991 में आई फ़िल्म ‘सौगंध’ से की थी. इसके बाद अक्षय ने पीछे मुड़कर नही देखा और 90 के दशक में अक्षय ने कईं हिट एक्शन फिल्में दी. जैसे- साल 1992 आई फिल्म ‘खिलाड़ी’, साल 1994 में ‘मोहरा’ और 1995 में आई ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’ इन फिल्मों में एक्टिंग करने के कारण उन्हें बॉलीबुड का एक्शन हीरो कहा जाने लागा.
/mayapuri/media/post_attachments/30f67eccab023a6f5892a7e6422c4812e04c421e4a51655abc984af2a35891db.jpg)
साल 2001 में आई फिल्म ‘अजनबी’ में अक्षय पहली बार नेगेटिव रोल में नज़र आए थे. और इस फिल्म के लिए अक्षय को ‘फिल्मफेयर आवर्ड’ से सम्मानित किया गाया था. इसके साथ-साथ अक्षय ने कॉमेडी में अपने हुनर को आजमाया और साल 2001 में आई फिल्म ‘हेरा फेरी’, से कॉमेडी फिल्मे करने लगे. बाद में फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘जान-ए-मन’ से फैंस को खूब हसाया. अक्षय कुमार ने अपनी अलग-अलग तरह कि एक्टिंग स्किल से ये साबित कर दिया की वह अपने हर अंदाज से लोगों का दिल जीत सकते हैं.
अक्षय कुमार ने आज तक चैनल को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वह किस तरह फिल्मी जगत का हिस्सा बनें. अक्षय कहते हैं. कि- ‘ये एक इत्तफाक की बात है कि मैं बॉलीवुड में आ गया. मैं तो चला था मार्शल आर्ट का स्कूल खोलने या फिर मेने सोचा था कि मैं मर्चंट नेवी में चला जाउंगा ऐसा कुछ सोचा हुआ था मेने. पाता नहीं था कि फिल्म लाईन मे आउंगा’.
/mayapuri/media/post_attachments/076371e118eb603bd2ebfe5744488ff4a78b4000fa662918552e2ea5f3de4d94.jpg)
आगे एक्टर बतात है कि ‘एक दिन किसी ने मुझे देखा और बोले कि तुम लंबे-चौड़े हो माडलिंग क्यों नही करते हो. मुझे तो ये भी नही पता था कि माडलिंग क्या होती है. मैं बोला क्या करना है तो बोले ग्यारह बजे आ जाओ तो मैं पहुंच गया. वो एक फर्निचर शो रुम था. मैं सोफे पर बैठा एक माडल आई और मेरे बगल में बैठी बाद में कैमरामैंन आया और बोला इधर देखो उधर देखो फिर एक घंटे बाद मेरे हाथ में 21000 रुपये दिये मुझे लगा ये बढ़िया है पूरे महीने काम करता हूं पांच हजार रुपये मिलते है. बढ़िया काम है ये करते हैं उसके बाद धीरे-धीरे फिल्में मिलने लागी’.
अक्षय कुमार ने फिल्मों में हि नही टेलीविजन पर भी फैंस का मनोरंजन किया है. साल 2008 में एक्शन रियलिटी गेम शो- ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ किया. उन्होंन सीजन 1, सीजन 2 सीजन 4 की एंकरिंग की जो फैंस को काफी पसंद आया. अब इस शो की एंकरिंग रोहित शेट्टी कर रहें हैं. इसके साथ-साथ अक्षय नें साल 2011 में स्टार प्लस पर भारत के पहले ‘मास्टशेफ’ शो के लिए एंकरिंग भी कर चुके हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/b834c2675f1ba42622ae07782cb2481d73c18b8fdb0eea6ec9e7d9ebd1a97b06.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)