New Update
/mayapuri/media/post_banners/aacb226f29e5bb6b5bf00313a0aacd22e21b3513f03e3a5309d5ba217f17b58a.jpg)
सलमान खान की काफी करीबी मानी जाने वाली सिंगर और अभिनेत्री लूलिया वंतूर जल्द ही अभिनय में अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है। बता दें कि वो एक फिल्म शुरु करने जा रही है जिसका नाम है राधा तू क्यों गोरी मैं क्यों काला। आपको बता दें कि इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा चर्चा है और फिल्म लूलिया भगवान कृष्ण कि शिष्या का रोल अदा करने वाली है जो कि काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है। इस फिल्म को स्टूडिओं 5 एलमेंट्स के द्वारा बनाया जा रहा है और फिल्म प्रेम आर सोनी निर्देशित कर कर रहे है। जिस तरह के रोल की बात सामने आ रही है तो ये देखना दिलचस्प होगी कि ये अपने विदेशी एक्सेंट में किस तरह से भारतीय दिखेंगी। बता दें कि चर्चा है फिल्म अगले हफ्ते से फ्लोर पर आ जाएगी और इसकी शूटिंग मथुरा में शुरु हो जाएगी।
Latest Stories