Advertisment

'पलटन' के सभी किरदारों का लुक आउट, 1967 का ऐतिहासिक दिन याद दिलाएंगे जेपी दत्ता

author-image
By Sangya Singh
'पलटन' के सभी किरदारों का लुक आउट, 1967 का ऐतिहासिक दिन याद दिलाएंगे जेपी दत्ता
New Update

बॉर्डर' और 'एलओसी' जैसी देश भक्ति फिल्में बनाने वाले जेपी दत्ता अब अपनी 'पलटन' लेकर आ गए हैं। यह एक मल्टी स्टारर फिल्म है। आज फिल्म के कई पोस्टर रिलीज किए गए हैं। पोस्टर में गुरमीत चौधरी के अलावा फिल्म के सभी किरदारों का लुक सामने आया है।

खास बात इस फिल्म की रिलीज डेट है। दरअसल इस फिल्म की उसी हफ्ते रिलीज किया जा रहा है, जब 50 साल पहले 11 सितंबर को सिक्किम सीमा पर भारत-चीन युद्ध शुरू हुआ था। इससे पहले फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। टीजर में जेपी दत्ता की पिछली दो फिल्में 'बॉर्डर' और 'एलओसी' का भी जिक्र किया गया था। टीजर में बर्फीले पहाड़ के बीच जाते हुए सैनिक वंदे मातरम के नारे लगा रहे हैं।

1967 में हुए भारत-चीन युद्ध पर आधारित है फिल्म

आपको बता दें कि यह फिल्म 1967 में हुए भारत-चीन युद्ध पर आधारित होगी। जेपी दत्ता ने इस फिल्म से एक बार फिर देश के इतिहास को पलटने की कोशिश की है। सच्ची कहानी पर आधारित इस फिल्म में सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, हर्षवर्धन राणे, सिद्धार्थ कपूर और लव सिन्हा नजर आएंगे।

इस फिल्म से टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। इनके अलावा फिल्म में ईशा गुप्ता भी नजर आएंगी ।

#Gurmeet Chaudhary #Sunil Shetty #Arjun Rampal #JP Dutta #Jackie Shroff #Paltan
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe